Archived

यूपी STF ने नॉएडा में किया IPL पर चला रहे सट्टावाजों का भंडाफोड़, तीन आरोपियों समेत 21 लाख नकदी बरामद

यूपी STF ने नॉएडा में किया IPL पर चला रहे सट्टावाजों का भंडाफोड़, तीन आरोपियों समेत 21 लाख नकदी बरामद
x
यूपी एसटीएफ की लखनऊ और नॉएडा टीम की संयुक्त कार्यवाही में मिली बड़ी कामयाबी.

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एसटीएफ लखनऊ और नॉएडा की संयुक्त छापेमारी में आईपीएल गेम को लेकर हो रही सट्टेबाजी का भंडाफोड़ा. छापेमारी में सट्टा किंग श्याम बोहरा समेत चार लोग गिरफ्तार कर लिए गये. इनके कब्जे से कई लाख रूपये समेत मोवाइल , लेपटॉप बरामद किये है.


ग्रेटर नॉएडा के कासना क्षेत्र के जेपी ग्रीन में आईपीएल पर सट्टा लगा रहे सटोरिए पुलिस ने मौकाएवारदात से धर दवौचे. पुलिस को मिली जनकारी पर यूपी एसटीफ की लखनऊ और नॉएडा टीम ने जेपी ग्रीन्स में छापेमारी की. लाइव चल रहे ऑनलाइन आईपीएल बेटिंग इक्स्चेंज का भंडाफोड़ करते हुए 3 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया. इक्स्चेंज से उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के सैकड़ों लोग जुड़ कर आइपीएल में अवैध रूप से खेला जा रहा सट्टा था. सट्टेबाजो से 21 लाख रुपये नगद, मोबाइल-40, लैप्टॉप -3,Wi fi modem-2, मोबाइल सिग्नल बूस्टर ऐंटिना के साथ-1,LED , TV-3,प्रिंटर-१ बरामद किया है.


श्याम बोहरा ऑनलाइन सट्टे का बड़ा कारोबार करता है. सटोरियों के तार दिल्ली एनसीआर में जुड़े है. पुलिस अभी इसकी जांच में भी जुटी है. आईपीएल मैच में भारत में बड़ी तादात में सट्टेबाजी होती है.

Next Story