Archived

महिला का पैर फंसा ट्रेन के टायलेट मे, मचा हडकम्प , रेलकर्मियों ने मुश्किल से महिला को निकाला सुरक्षित

महिला का पैर फंसा ट्रेन के टायलेट मे, मचा हडकम्प , रेलकर्मियों ने मुश्किल से महिला को निकाला सुरक्षित
x
शाहजहांपुर मे उस समय हडकम्प मच गया जब ट्रेन के टायलेट मे महिला यात्री का पैर फस गया।
शाहजहांपुर मे उस समय हडकम्प मच गया जब ट्रेन के टायलेट मे महिला यात्री का पैर फस गया। चलती ट्रेन मे महिला का पैर फसने से ट्रेन के यात्रियो मे हडकम्प मच गया। बरेली से आ रही ट्रेन को शाहजहांपुर के रेलवे स्टेशन पर रोका गया जहां करीब एक घण्टे के रेस्क्यू आप्रेशन चलाया गया। कटर मशीन से टायलट पाईप को काटकर महिला यात्री के पैर को निकाला गया।



ट्रेन के टायलट मे जिस महिला यात्री को आप परेशान देख रहे है दरअसल यह महिला राजरानी है जो बनारस जा रही थी। अहमदाबाद सुल्ापुर ट्रेन जब बरेली से चली उसी दौरान महिला जैसे ही टायलेट गई उसी दौरान महिला डिसबैलेन्स हकर टायलेट मे गिर पडी जिससे महिला का पैर टायलेट मे फस गया। पैर फसने महिला चीखने लगी जिससे ट्रेन मे हडकम्प मच गया।



ट्रेन मे हडकम्प मचने ट्रन को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया जहां ऱेलवे पुलिस अधिकारियो ने रेस्क्यू आप्रेशन चलाया। रेल कर्मियो टायलेट को कटर स काटकर महिला राजरानी को पैर सकुसल बचाते निाल लिया। इस दौरान महिला मामूली खरोचे आने पर उसका इलाज कर घर रवाना किया। इस दौरान ट्रेन एक घण्टे खडी रही जहां लखनऊ मार्ग की ट्रेनो को दूसरे प्लेटफार्म से निकाला गया।

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर यह पहला मामला है जब रेल अधिकारियो ने तत्परता दिखाते हुए महिला यात्री का पैर बचा लिया। यदि अफसर और पुलिस कर्मियो ने मुस्तैदी न दिखाई होती तो महिला का पैर चलती ट्रेन से बचाया नही जा सकता था। इस लिये हम कह सकते जाको राखे ससाईया मार सके कोई।
शेख नजीरूल्लाह
Next Story