Archived

बीएचयू: सुरक्षा व्यवस्था होगी हाईटेक, आने-जाने वालो पर होगी पैनी नजर

बीएचयू: सुरक्षा व्यवस्था होगी हाईटेक, आने-जाने वालो पर होगी पैनी नजर
x
संदिग्ध व अराजक तत्वो के कैमरे के सामने आते ही कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर होगा अलर्ट,पकड़ने में होगी आसानी
रीयल टाइम मोनिटरिंग सीसी टीवी सर्विलान्स सिस्टम लगाकर स्थापित होगा कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। बीएचयू प्रशासन छेड़खानी के मामले को लेकर हुए बवाल से सबक लेते हुए बीएचयू परिसर की सुरक्षा अब अधिक चुस्त व हाइटेक करने की तैयारी कर रहा है।
परिसर में शीघ्र ही 'रीयल टाइम मोनिटरिंग सीसी टीवी सर्विलेन्स' के साथ-साथ 'कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर' स्थापित करने की दिशा मे तैयारी चल रही है।
इसके अन्तर्गत परिसर के सभी प्रमुख भवनो, स्थानो तथा चैराहो पर अत्याधुनिक सीसी टीवी सर्विलाॅस सिस्टम स्थापित किया जायेगा। यह सिस्टम परिसर में आने-जाने वालो पर पैनी नजर रखेगा। इसका नियंत्रण कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर से चैबीस घण्टे किया जायेगा। इस सिस्टम के जरिए कई तरह के साफ्टवेयर का इस्तेमाल होगा। किसी स्थान पर भीड़ अचानक जरुरत से ज्यादा बढ़ने पर यह सिस्टम स्वतः नियंत्रण कक्ष को सूचना देगा।
यदि संदिग्ध व अराजक तत्वो की खोज करनी हो तो उसका फोटो व डेटाबेस साफ्टवेयर में डाल दिया जाय तो अमुक व्यक्ति के कैमरे के सामने आते ही साफ्टवेयर तत्काल सूचना कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर को देगा जिससे वह व्यक्ति आसानी से पकड़ा जा सकता है। यह सिस्टम परिसर के किसी भी द्वार से गुजरने वाले व्यक्ति का चेहरा व वाहन का नम्बर प्लेट स्पष्ट रुप से कैप्चर कर लेगा।
कन्ट्रोल कमाण्ड सिस्टम के जरिए फोकस व डायरेक्शन बदलकर दूर तक भी स्पष्ट जानकारी रख सकते है। इससे भागते हुए व्यक्ति को भी कैमरे से जूम कर ट्रेस किया जा सकता है। यह प्रणाली शीघ्र स्थापित होने जा रही है।
*परिसर में लगी एलईडी लाइटे व सीसीटीवी कैमरे..
बीएचयू परिसर के प्रमुख मार्गो खासकर, पेट्रोल पम्प तिराहे से धनवन्तरि छात्रावास चैराहे, एलडी चैराहे से छात्र कल्याण केन्द्र चैराहा, नवीन गल्र्स हास्टल डालमिया चैराहा, बाटनी चैराहा से एसआरके चैराहा आदि स्थानो पर एलईडी लाईटे लगा दी गयी है। इसके अलावा गल्र्स हास्टल व प्रमुख मार्गो पर भी एलईडी लाईटे लगाने के साथ पुरानी लाइटों को एलईडी से रिप्लेश कर दिया गया है। इसके मुख्य द्वार पर हाई क्वालिटी पीक्यूजेड कैमरा लगा है, जो आने जाने वालो के चेहरे एवं गाड़ी के नम्बर प्लेट को आसानी से कैप्चर कर सकता है। इसके अलावा परिसर के सभी गेटो पर चार-चार सीसी टीवी कैमरे लगाएॅ गए है। परिसर में वृक्षो की छटाई करायी जायेगी।
शिव कुमार मिश्र

शिव कुमार मिश्र

    Next Story