Archived

BHU:युवा महोत्सव 'स्पंदन'2018 का धूमधाम से हुआ आगाज़

BHU:युवा महोत्सव स्पंदन2018 का धूमधाम से हुआ आगाज़
x
बीएचयू में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर संकाय युवा महोत्सव ‘स्पंदन’2018 का धूमधाम से आगाज़ हुआ.
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। बीएचयू में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर संकाय युवा महोत्सव 'स्पंदन'2018 का धूमधाम से आगाज़ हुआ. पाँच दिवसीय अन्तर संकाय युवा महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन 13 मार्च 2018 मंगलवार को अपराह्न 3.30बजे एमफीथियेटर ग्राउण्ड पर होगा। इसके अन्तर्गत आज परिसर में चार संस्थानों में विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया।



12 मार्च से 16 मार्च 2018 तक चलने वाले इस पांच दिवसीय महोत्सवमें नृत्य-गीत-संगीत, नाट्यकला एवं दृश्यकला संबंधी कुल 31 प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, प्रथम दिन प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ स्पंदन के समन्वयक डॉ. जे. के. रॉय ने किया. स्पंदन में पहले दिन 4 विभिन्न आयोजन स्थलों पर जिनमे विज्ञान संकाय का महामनासभागार, दृश्य कला संकाय का सभागार, ओंकारनाथ प्रेक्षागृह व पत्रकारिता विभाग का सभागार सम्मलित हैं, कुल 10 प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ.

दृश्य कला संकाय के महामना आर्ट गैलरी में आयोजित प्रतियोगिताओं में ऑन स्पॉट फोटोग्राफी में 18, ऑनस्पॉट पेंटिंग में 18 व कोलाज़ मेकिंग प्रतियोगिता में कुल 19 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराया. दुसरे प्रतियोगिताओं में विज्ञान संकाय के महामना सभागार में वाग्मिता प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसे भाषा केआधार पर इस प्रतियोगिता को तीन भागों में हिंदी, अंग्रेजी व संस्कृत भाषाओँ में विभाजित किया गया. जिसमें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों सेतकरीबन 70 प्रतिभागियों ने 'स्वस्थ एवं स्वच्छ काशी मेंनागरिकों का योगदान' विषय पर अपनी प्रतिभागिता दर्ज करायी.

इसमे विश्वविद्यालय के सभी संकायों,संस्थानों व सम्बद्ध महाविद्यालय के चुने हुए सर्वश्रेष्टप्रतिभागियो ने भाग लिया. पं. ओंकारनाथ प्रेक्षागृह में स्पंदन के प्रथम दिन दो कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमे प्रातः 9:30 से ग्रुप इंडियन सांग तथा 2:30 बजे सेलाइट वोकल सोलो का आयोजन हुआ। ग्रुप इंडियनसांग में कुल 17 व लाइट वोकल सोलो में 22 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। संगीत प्रतियोगिता के दौरान विशाल राओ के समूह द्वारा प्रस्तुत'खेले महादेव होली काशी में' ने दर्शकों को झुमने पर मजबूर कर दिया.



पत्रकारिता और जन्सम्प्रेषण विभाग में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमे 20 विभागों के कुल 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया. निर्णायक मंडल नेबताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर 6 विभागों के18 प्रतिभागी क्विज़ प्रतियोगिता के अंतिम औरनिर्णायक चरण में पहुचेंगे जो कि 14 मार्च कोपत्रकारिता विभाग में आयोजित होगी. फोटोग्राफी प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिकामें प्रो० प्रदर्श मिश्रा (कला संकाय ), प्रो० मल्लिकार्जुनजोशी (विज्ञान संस्थान ) व प्रो० विजय सिंह (दृश्य कलासंकाय ) रहे.


वही पेंटिंग प्रतियोगिता में मंजुला चतुर्वेदी (महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ ),रुतत्मा दीक्षित, (दृश्यकला संकाय ) व सरोजरानी (महिला महा विद्यालय) निर्णायक मण्डल की भूमिका में रहे.दिन के अंत मेंकोलाज का आयोजन हुआ जिसमे सरिता लखोटिया,सुनील कुशवाहा व स्नेहा त्रिपाठी निर्णायक मण्डल में रहें.



वाग्मिता प्रतियोगिता का प्रथम सत्र प्रातः 9:30 बजेशुरू हुआ, इस सत्र के लिए निर्णायक मंडली के रूप मेंडॉ. अफ़ताब अहमद (उर्दू विभाग), डॉ. रितु सिंह (सोशियोलॉजी विभाग), डॉ. आदित्य त्रिपाठी (पुस्तकालय विज्ञान विभाग) ने अपना योगदान दिया | वहीँ दूसरे सत्र में अंग्रेजी भाषा में प्रतिभागियों के विचारको सुनने के लिए निर्णायक मंडलीं के रूप में डॉ. पारूलजैन ( अर्थशास्त्र विभाग ), डॉ ए. के ठाकुर (लिंग्विस्टविभाग) और डॉ बी.महंता (अंग्रजी विभाग ) ने अपनायोगदान दिया.


अंतिम सत्र में संस्कृत भाषा मेंप्रतिभागियों के विचार का मूल्यांकन करने के लिएनिर्णायक मंडल के रूप में डॉ.सदाशिव द्विवेदी (संस्कृतविभाग), डॉ.एल.पी जयसवाल (डी.ए.वी पी.जी. कॉलेज), डॉ.उपेन्द्र पाण्डेय ने अपना योगदान दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ.मधु तापडिया ( जंतु विज्ञानविभाग ),डॉ.अभय कुमार सिंह,डॉ.एन.वी.सी राव,प्रो.ज्ञानेश्वर चौबे और डॉ.अख्तर अली की सहभागिता में हुआ.

मंच संचालन ज्योति रानी,हनुमंत पटेल,अमृत सिंह ,रंजन सिंह द्वारा किया गया. पं. ओंकारनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित संगीत प्रतियोगिता मेंनिर्णायक मंडल की भूमिका में क्रमशः डॉ के अम्बरीशचंचल, डॉ मधुमिता, डॉ हनुमान पंडित, डॉ ऐ केश्रीवास्तव डॉ रागिनी शर्मा व डॉ प्रितेश आचार्य उपस्थित थें।
पत्रकारिता विभाग के सभागार में आयोजित क्विज प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में अंग्रेजी विभाग के प्रो. जे. एस. झा पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग दवे व प्राध्यापिका डॉ. नेहा पाण्डेय, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. संजीव और डॉ. नीरज खरे उपस्थित थें. प्रतियोगिता के संचालन में पल्लवी ठक्कर, मनीशा, नितेश. शुभम और अगेन्द्र ने भूमिका निभाई.
स्पंदन में मंगलवार को विभिन्न संकायों की झांकी एम्फीथियेटर मैदान में 1:30 बजे से निकाली जायेगी.अन्य प्रतियोगिताओं में मिमिक्री, टर्न कोट्स और निबंधलेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होना है.
Next Story