Archived

स्वच्छ भारत मिशन को लेकर DM सख्त,गड़बड़ी पर पंचायत सचिव निलंबित,प्रधान को नोटिस

स्वच्छ भारत मिशन को लेकर DM सख्त,गड़बड़ी पर पंचायत सचिव निलंबित,प्रधान को नोटिस
x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कैथी विकास खण्ड चोलापुर में शौचालय निर्माण कार्य में अनियमितता पाये जाने पर जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र के निर्देश पर ग्राम पंचायत के सचिव संजय कुमार गुप्ता को निलम्बित किया गया।
जबकि ग्राम प्रधान पूजा यादव को पंचायत राज अधिनियम 1947 के नियम 178 के तहत कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
गौरतलब है कि शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कैथी विकास खण्ड चोलापुर में शौचालय निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत पर घर-घर निर्मित शौचालयों का सत्यापन कराया गया। जिसमें ग्राम पंचायत में 600 शौचालय निर्माण हेतु धनराशि अवमुक्त किये जाने के सापेंक्ष मौके पर 430 शौचालय ही निर्मित पाये गये।
45 शौचालयो में एक गड्ढा का निर्माण कराया गया है। जिसमें चैम्बर का निर्माण ही नही कराया गया है। ग्राम पंचायत में निर्मित शौचालय अधूरे पाये गये। प्राथमिक विधालय का शौचालय निर्माण का कार्य भी मानक के अनुरूप नही किया गया है।
Next Story