Archived

मोदी का दो दिन का वाराणसी दौरा, ये है पूरा शिड्यूल

मोदी का दो दिन का वाराणसी दौरा, ये है पूरा शिड्यूल
x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर दो दिन के लिए आज वाराणसी जा रहे हैं. इस दौरान वह कई सौगातें देंगे. वह शुक्रवार को वहां पहुंचेंगे. पहले दिन वह दुर्गा मंदिर में दर्शन करेंगे और दूसरे दिन के दौरे की शुरुआत गौ पूजन से करेंगे.
प्रधानमंत्री न केवल योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के जरिए काशीवासियों को ये भरोसा दिलाएंगे कि विकास उनकी प्राथमिकता है बल्कि अपने संसदीय क्षेत्र के किसानों की चौपाल लगाकर ये जताएंगे कि बतौर सांसद वो उनके हितों की रक्षा के लिए खड़े हुए हैं. उनके पहले आदर्श गांव जयापुर से तीन किलोमीटर दूर शहंशाहपुर में ये कार्यक्रम होगा.
दौरे के दूसरे दिन 23 सितंबर को होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत पीएम पांच गायों के पूजन के साथ करेंगे. इस पूरे कार्यक्रम को पशु आरोग्य मेले का नाम दिया गया है. पशु अारोग्य नाम के इस मेले की यूपी में ये पहली शुरुआत होगी.
बता दें, इससे पहले गुजरात में इस तरह का कार्यक्रम होता रहा है. पशुधन विकास परिषद के बनाए गंगा तीरी गौ संवर्धन व विकास कार्यक्रम केंद्र का लोकार्पण भी पीएम करेंगे. गौ पूजा के बाद स्टाल भ्रमण, फिर मंच पर बीस लोगों को पीएम पुरस्कृत भी करेंगे. साथ ही किसानों से संवाद भी करेंगे.
ये है पीएम का शेड्यूल
1.25 बजे- दिल्ली एयरपोर्ट से निकलेंगे.
2.45 बजे- वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन जाएंगे.
3.30 बजे- ट्रेड सुविधा सेंटर बड़ा लालपुर जाएंगे.
5.30 बजे- पुलिस लाइन से हेलिकॉप्टर से डीएलडब्ल्यू जाएंगे.
5.40 बजे- डीएलडब्ल्यू से सड़क मार्ग से गेस्ट हाउस.
5. 40 बजे से 6.30- पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक.
शाम 6.45 बजे- डीएलडब्ल्लू से तुलसी मानस मंदिर सड़क मार्ग से जाएंगे.
शाम 7.20 बजे- मंदिर में दर्शन और रामायण पर पोस्टल स्टैम्प जारी करेंगे.
शाम 7.25 बजे- तुलसी मंदिर से सड़क मार्ग से दुर्गा कुंड मंदिर जाएंगे.
शाम 8.00 बजे- दुर्गा मंदिर में दर्शन करेंगे.
शाम 8.05 बजे- दुर्गा मंदिर से डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस पहुंचेंगे.
Next Story