Archived

क्या रद्द हो सकता है सपा की मेयर प्रत्याशी साधना गुप्ता का नामांकन ? 1 दिन में घटा दी 2 साल उम्र

क्या रद्द हो सकता है सपा की मेयर प्रत्याशी साधना गुप्ता का नामांकन ? 1 दिन में घटा दी 2 साल उम्र
x
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी।यूपी में नगर निकाय चुनाव करीब आते ही इसकी सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। देखा जाए तो पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी चुनाव के लिए माहौल बन चुका है।
यहाँ नगर निकाय चुनाव में मेयर प्रत्याशियों की प्रोफाइल जहाँ चर्चा में रही वहीं अब समाजवादी पार्टी से खड़ी मेयर प्रत्याशी साधना गुप्ता की चुनावी हलफनामा भी चर्चा में आ गई है।


नामांकन के दौरान भरे गए दो पेज में साधना की उम्र में दो साल का अंतर आ गया है। मजेदार बात यह रही है कि साधना ने एक ही दिन में 2 साल उम्र घटा दी और नामांकन पत्रों में अलग-अलग उम्र बताई है।




नामांकन के दौरान दिए एक शपथ पत्र में साधना ने अपनी उम्र 50 वर्ष तो वही दूसरे में 48 वर्ष बताई है। साधना के इस गलती को उनके पति संजय गुप्ता भी अनभिज्ञ है हां जब ये चर्चा और कागज उन्हें दिखाया गया तो उनके चेहरे से हवाइयां उड़ने लगी।



कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी शालिनी यादव ने कहा है कि शुरुआत ही झूठ से है। पार्टी तय करेगी क्या करना है।वही बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मृदुला जायसवाल का भी कहना है कि पार्टी की चुनाव समिति से बात करेंगी वही तय करेगी क्या करना होगा। हम कमेंट नही करेंगे।




जानकारों की माने तो शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग साधना का नामांकन रद्द कर सकता।
Next Story