Archived

BHU का ऐसा खास स्कूल,जहां प्रवेश पाने के लिए 700 सीट पर लगभग 1,33,777 बच्चे देंगे इम्तिहान

BHU का ऐसा खास स्कूल,जहां प्रवेश पाने के लिए 700 सीट पर लगभग 1,33,777 बच्चे देंगे इम्तिहान
x
CHS प्रवेश परीक्षा 25 से 28 अप्रैल तक,पूर्वांचल के अतिरिक्त बिहार तथा झारखण्ड आदि राज्यो के अभ्यर्थी बड़ी संख्या में भाग लेते है।
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के अन्तर्गत संचालित सेन्ट्रल हिन्दू ब्वायज एवं गर्ल्स स्कूल में कक्षा 6, 9 तथा 11 में प्रवेश के लिए स्कूल इन्ट्रेन्स टेस्ट (सेट) 2018 की परीक्षाएॅ 25 से 28 अप्रैल तक आयोजित की गयी है। इनमें कुल 133777 परीक्षार्थी सम्मिलित होगे।
25 अप्रैल को सुबह 8 से 10 बजे तक कक्षा 11 के कला एवं वाणिज्य ग्रुप में प्रवेश हेतु परीक्षा होगी जिसमें 6860 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। 25 अप्रैल को शाम 3 से 5 बजे तक कक्षा 11 के जीव विज्ञान समूह में प्रवेश हेतु 14202 परीक्षार्थी भाग लेगे। शेष दिन परीक्षाएॅ 26, 27 एवं 28 अप्रैल को शाम 3 से 5 बजे तक होगी जिसमे क्रमशः कक्षा 11 गणित, कक्षा 9 एवं कक्षा 6 में प्रवेश हेतु परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
कक्षा 9 में नामांकन हेतु सबसे ज्यादा 43772 अभ्यर्थी है तथा कक्षा 6 हेतु 35093 अभ्यर्थी है। इन परीक्षाओ के लिए विश्वविद्यालयों के सभी विभागो समेत वाराणसी शहर के विभिन्न विद्यालयो एवं महाविद्यालयों में कुल 60 केन्द्र बनाये गये है। परीक्षा को सुचारु रुप से चलाने के लिए जिला प्रशासन की भी मदद ली जा रही है। प्रत्येक केन्द्र पर विश्वविद्यालय की तरफ से पर्यवेक्षक तैनात रहेगे।
विदित हो कि विगत वर्षो में सेन्ट्रल हिन्दू स्कूल में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओ एवं अभिभावकों का रुझान बढ़ा है। गत वर्ष लगभग 700 सीट पर नामांकन हेतु लगभग 120000 आवेदक थे, जबकि इस बार इतनी ही सीट के लिए लगभग 133777 आवेदक है। चूंकि इस परीक्षा में छोटे उम्र के बच्चे सम्मिलित होते है इसलिए उनके साथ माता-पिता अभिभावक भी आते है इसलिए भीड़ अधिक हो जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी है। उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में पूर्वांचल के अतिरिक्त बिहार तथा झारखण्ड आदि के अभ्यर्थी बड़ी संख्या में भाग लेते है।
Next Story