Archived

वाराणसी: PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का यह है कार्यक्रम

वाराणसी: PM मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का यह है कार्यक्रम
x
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के वाराणसी और मिर्जापुर दौरे का संशोधित प्रोटोकाल जारी कर दिया गया।
आशुतोष त्रिपाठी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के वाराणसी और मिर्जापुर दौरे का संशोधित प्रोटोकाल जारी कर दिया गया। प्रोटोकाल के मुताबिक पीएम मोदी 12 मार्च की सुबह 10:25 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां वह फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का स्वागत करेंगे। दोनों नेता 10:50 बजे बाबतपुर से मिर्जापुर के लिए रवाना होंगे।
12:25 बजे वह बड़ा लालपुर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। 12:55 बजे तक वह दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में बनारस की कारीगरी देखेंगे। 1:10 बजे वह बड़ा लालपुर से चलकर 1:35 बजे डीरेका पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से वह 1:50 बजे अस्सी घाट पहुंचेंगे।
1:50 से 2:10 बजे तक वह अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट तक नौकायन करेंगे। 2:15 बजे वह दशाश्वमेध घाट से सड़क मार्ग से चलकर ताज नदेसर पैलेस पहुंचेंगे। 2:30 से 3:30 बजे तक दोनों नेता यहां लंच करेंगे।
बताया जा रहा है कि मैक्रों यहां प्रेस कांफ्रेंस कर सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट चले जाएंगे और पीएम पुलिस लाइन जाएंगे। यहां से पीएम हेलीकाप्टर से 4:05 बजे फिर डीरेका पहुंचेंगे। डीरेका से वह 4:15 मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे।
यहां वह मंडुवाडीह से पटना तक जाने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। 4:30 बजे वह फिर डीरेका स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। 4:30 से 5:30 बजे तक वह लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के करीब साढ़े ग्यारह हजार लाभार्थियों को डमी प्रमाणपत्र और चेक देंगे।
5:40 से 5:55 तक वह डीरेका गेस्ट हाउस में रहेंगे। यहां वह पार्टी नेताओं से भी मिल सकते हैं। छह बजे वह डीरेका से सड़क मार्ग से चलकर 6:45 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 6:50 बजे बाबतपुर से चलकर वह 8:10 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे।

Next Story