Archived

उत्तराखंड में खाई में गिरी बस, 10 लोगों की मौत कई घायल

Arun Mishra
19 July 2018 5:22 AM GMT
उत्तराखंड में खाई में गिरी बस, 10 लोगों की मौत कई घायल
x
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के लिए 2 लाख रु. मुआवजे का एलान किया है

टिहरी : उत्तराखंड में एक बड़ा सड़क हदसा हुआ है. उत्तराखंड के टिहरी में 25 लोगों से भरी बस एक खाई में गिर गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 लोगों की मौत हो गई वाकई अन्य घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया गया.

मुख्यमंत्री ने दिया मुआवजा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मृतकों के लिए 2 लाख रु. मुआवजे का एलान किया है. वहीं, घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. साथ ही हादसे की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं.



घटना टिहरी जिले के ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 94 पर हुई. यहां उत्तराखंड परिवहन की रोडवेज बस सूर्यधार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ये बस भटवाड़ी उत्तरकाशी से हरिद्वार जा रही थी, बस में 25 लोग सवार थे.

घटना की सूचना पाकर जिला प्रशासन और पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए हैं. मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. अभी तक 10 लोगों की मौत की खबर है और 9 लोग इस हादसे में घायल हैं. घायलों को बस से निकालकर 108 की मदद से चंबा जिले के CHC अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Next Story