Archived

ट्रेन में बच्चे ने लिया जन्म, केंद्रीय मंत्री ने ख़ुशी में बांटे लड्डू तो दादा ने नाम रख दिया 'दीनदयाल'

Arun Mishra
25 Dec 2017 6:41 AM GMT
ट्रेन में बच्चे ने लिया जन्म, केंद्रीय मंत्री ने ख़ुशी में बांटे लड्डू तो दादा ने नाम रख दिया दीनदयाल
x
Photo : ANI
दरअसल, बच्चे का जन्म जिस ट्रेन में हुआ, उसी ट्रेन से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी सफर कर रहे थे।
नई दिल्ली : ट्रेनों में बच्चों के जन्म की घटनाएं हमेशा सामने आती रहती हैं। लेकिन इस बार ट्रेन में बच्चे का जन्म होना खास रहा है। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में ही एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया तो जश्न का माहौल बन गया।

दरअसल, बच्चे का जन्म जिस ट्रेन में हुआ, उसी ट्रेन से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी सफर कर रहे थे। जब उन्हें इसकी खबर मिली तो वह परिवार के पास पहुंचे और उन्हें बधाई दी। इस खुशी के माहौल में बच्चे के दादा ने नामकरण भी कर दिया। उन्होंने जनसंघ के नेता दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर बच्चे का नाम 'दीनदयाल' रखा।

बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री के साथ एक डॉक्टर भी थे, जिन्होंने प्रसव करवाने में मदद की। यह भी बताया जा रहा है कि जन्म लेने वाले बच्चे का परिवार संघ से जुड़ा हुआ है, इसलिए ट्रेन में पूरा माहौल संघमय हो गया। खुद केंद्रीय मंत्री ने बच्चों के परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

गौरतलब है कि दीनदयाल उपाध्याय का जन्म भी एक रेलवे स्टेशन पर हुआ था। परिवारवालों को बधाई देने और मिठाइयां बांटने का सिलसिला काफी देर तक चलता रहा।


Next Story