Gurucharan Singh: लापता होने के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे गुरुचरण, तारक मेहता शो के बकाया भुगतान पर कही यह बात

Taarak Mehta: टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक्टर गुरुचरण सिंह के गायब होने की खबरें सामने आई थीं. हालांकि, अब एक्टर मुंबई वापस लौट आए हैं.

Update: 2024-07-08 09:40 GMT

Gurucharan Singh Back: टीवी एक्टर गुरुचरण सिंह पिछले एक महीने तक लापता थे. उनके फैंस को इस खबर ने चिंता में डाल दिया था. मीडिया में गुरूचरण के गायब होने की खबरें देखकर हर कोई उनकी सलामती की दुआ कर रहा था. गुरुचरण सिंह तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो में मिस्टर सोढ़ी (Mr Sodhi) के किरदार से घर-घर में मशहूर हैं. एक महीने लापता रहने के बाद एक्टर मुंबई लौट आए हैं. शनिवार रात उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. यहां गुरुचरण सिंह ने मीडिया से बातचीत में कई गंभीर खुलासे किए हैं.

बकाया भुगतान को लेकर क्या कहा?

मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुचरण सिंह काफी कूल लुक में नजर आए. उन्होंने कैजुअल व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी. सिर पर पगड़ी बांधे एक्टर का फूलों से स्वागत हुआ. उन्होंने अपने पेट डॉगी को गोद में लिया हुआ था. एक्टर ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए. यहां मीडिया ने उनसे गायब होने की वजह पूछी. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें शो से उनके बकाया भुगतान का भुगतान किया गया है, तो अभिनेता ने हिंदी में कहा, "हां जी, सबका कर दिए हैं लगभग... कुछ का मुझे पता नहीं है, वो मुझे पूछना पड़ेगा."

क्यों गायब हो गए थे मिस्टर सोढ़ी

गुरुचरण सिंह को 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन वह उड़ान पर नहीं चढ़े और लापता हो गए. उनके गायब होने के बाद इंडस्ट्री में हलचल मच गई थी. हालांकि, उन्हें दिल्ली में स्पॉट किया गया. परिवार ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. एक्टर ने कहा कि, वह पर्सनल मुद्दों से निपटने के लिए आध्यात्मिक एकांतवास में चले गए थे. फिर वह 18 मई को घर लौट आए.

शो में वापसी करेंगे मिस्टर सोढ़ी

गुरुचरण सिंह ने पपराज़ी के सवालों के जवाब भी दिए. उन्होंने बताया कि क्या वह तारक मेहता शो में दोबारा मिस्टर सोढ़ी बनकर वापसी करेंगे या नहीं. एक्टर ने कहा, "मेरे सभी फोन बंद हैं, लेकिन मैं उन्हें चालू करने के बाद उनसे बात करूंगा...कब जाने, मुझे कुछ नहीं पता है. जैसा ही पता चलेगा, आपको बताऊंगा."

Tags:    

Similar News