कानपुर-लखनऊ के बीच जल्द दौड़ेगी रैपिड रेल, जानें पूरा रूट और कितना लगेगा समय

Update: 2022-08-12 10:41 GMT

kanpur rapid rail kanpur rapid route kanpur Lucknow rapid rail kanpur news kanpur news kanpur hindi news kanpur breaking news kanpur latest news kanpur big news

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कानपूर और लखनऊ के बीच बहुत जल्द ही रैपिड रेल की शुरुआत की जा सकती है. इस रेल की शुरुआत होने से औद्योगिक और शहरी विकास को पंख लगने के साथ-साथ सफर में भी लोगों को सहूलियत मिलेगी.

कितना लगेगा समय 

इस रैपिड रेल के धरातल पर उतरने से अमौसी एयरपोर्ट तक का सफर भी 40 से 50 मिनट में पूरा होगा. इस रेल योजना से कानपूर व लखनऊ के साथ उन्नाव को भी सीधा लाभ होगा. इतना ही नहीं, आस-पास के आधा दर्जन जिलों के लोग भी लाभान्वित होंगे.

कब हुआ प्रस्ताव 

कानपूर से लखनऊ के बीच रैपिड रेल को लेकर पहला प्रस्ताव 2015 में बना था और 21 जुलाई को फिर पत्र लिखने के बाद 31 अगस्त से पहले शासन स्तर पर मंथन होना है. इसके बाद इसको मंज़ूरी अगर मिलती है तो जल्द ही इसको धरातल पर लाने की कवायद तेज़ हो जाएगी, जिसे औद्योगिक और शहरी विकास के तौर पर एक अहम कदम के रूप में भी देखा जा रहा है.

क्या होगा रेल रूट

पूर्व में प्रस्तावित्र मानचित्र के अनुसार, प्राथमिक स्तर पर लखनऊ के अमौसी से बनी तक सड़क मार्ग के समानांतर, बनी से उन्नाव जैतीपुर तक नया मार्ग विकसित किया जाएगा. कानपुर-लखनऊ रेल ट्रैक के सामानांतर अजगैन, उन्नाव, मगरवारा होकर गंगा बैराज रैपिड रेल का अंतिम पड़ाव होगा.

Tags:    

Similar News