मैनपुरी : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान सामने आया है. जिसके अनुसार पिछले कई महीनों में पहली बार समाजवादी पार्टी को लेकर बात की है.
शिवपाल यादव ने कहा है कि हम 'नेता जी का सम्मान करते हैं और आगे भी करते रहेंगे. हाँ अगर समाजवादी पार्टी से कोई ऑफर मिलता है तो हम जरूर विचार करेंगे. इस तरह का बयान पहली बार सामने आया है.
शिवपाल यादव ने कहा कि नागरिकता संसोधन कानून को लेकर दलों से राय करने के बाद कानून बनाना चाहिए था. पूरे देश में माहौल ठीक नहीं है'. फिलहाल उत्तर प्रदेश पूरी तरह से इस कानून की चपेट में आ गया है.
बता दें कि जब से शिवपाल सिंह समाजवादी पार्टी से नाराज हुए है तब से लेकर आज तक कोई भी बयान इस तरह का नही आया है लेकिन अब चाचा भतीजा में जल्द सुलह हो जाएगी.