मैनपुरी में हाल चाल दस्ता हुआ आज से सक्रिय, एसपी के निर्देशन में करेगा काम

Update: 2019-12-16 07:38 GMT
IPS Ajay Kumar Pandey, SP/Shamli

मैनपुरी: यह भी ख़ास रहेगा कि आज ही मैनपुरी पुलिस लाइन में जनपदवासियों की सहूलियत के लिए हाल चाल दस्ता का शुभारम्भ किया जाएगा. यह दस्ता महिलाओं से बना है. हर गाँव गली मुहल्ले से कम से कम 10-10 लोगों के नाम व मोबाइल नम्बर इस दस्ते को उपलब्ध कराए गए हैं. 

यह दस्ता प्रोऐक्टिव संवाद करेगा और हाल-चाल ख़ैरियत पूछने के साथ ही साथ जुआ सट्टा, शराब, जातिगत तनाव, साम्प्रदायिक तनाव आदि की सूचना हासिल करेगा. इस सूचना के आधार पर बड़ी घटना घटित होने से पहले ही अपराधियों को दबोच लिया जाएगा.

यह दस्ता महिला सुरक्षा के लिए भी लगातार काम करेगा. यह स्वयं एसपी द्वारा प्रशिक्षित दस्ता है, और सीधे एसपी के पर्यवेक्षण में काम करेगा. एसपी अजय कुमार आज इस दस्ते को विधिवत काम करने के लिए प्रारंभ करेंगे. एसपी ने यह निर्णय महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किया. 

Tags:    

Similar News