वाराणसी: आईएएस अजय कुमार का निधन हो गया। एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक सीट चुनाव की मतगणना में लगाए गए आब्जर्वर अजय कुमार की तबीयत शुक्रवार की सुबह अचानक बिगड़ी, आनन-फानन उन्हें मकबूल आलम रोड स्थित शुभम अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जहाँ उनका निधन हो गया।
आईएएस अजय कुमार 1998 बैच के अधिकारी थे। उनके निधन से आईएएस एसोसिएशन में शोक की लहर दौड़ गई। उनकी पत्नी भी यूपी कैडर में आईएएस अधिकारी है। पत्नी नीना शर्मा एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक सीट चुनाव की मतगणना में आब्जर्वर के रूप में तैनात थी। जहां से हार्ट अटैक की खबर पर तुरंत वाराणसी हेलीकॉप्टर से बुलाई गई थी।
क्या हुआ था पूरा मामला
आईएएस अजय कुमार सिंह की तबियत बिगड़ गई है। आईएएस अजय की पत्नी नीना शर्मा हेलीकॉप्टर से वाराणसी अस्पताल पहुंच गई है। उनकी हालत देखते हुए उन्हें जल्द ही दिल्ली रेफर किया जायेगा। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया सकता है। आईएएस अजय कुमार फिलहाल शुभम अस्पताल में भर्ती है उनका इलाज किया जा रहा है। उनकी तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें अब दिल्ली ले जाए जाने की कवायद चल रही है।
एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक व स्नातक सीट चुनाव की मतगणना में लगाए गए आब्जर्वर अजय कुमार की तबीयत शुक्रवार की सुबह अचानक बिगड़ी, आनन-फानन उन्हें मकबूल आलम रोड स्थित शुभम अस्पताल में एडमिट कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार हार्टअटैक आया है। एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह ने बताया कि स्थिति क्रिटिकल है। सर्किट हाउस में अचानक तबीयत खराब हो गई। अभी शुभम अस्पताल में भर्ती हैं। आब्जर्वर अजय कुमार को दिल्ली ले जाने की तैयारी है। दो बजे कुछ टेस्ट होने हैं, जिसके बाद एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जा सकता है। एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात भी अफसरों की हो रही है। इस बीच उनकी पत्नी आइएएस नीना शर्मा शुभम हॉस्पिटल पहुंच गईं हैं।
इस बीच मंडलायुक्त और नगर आयुक्त शुभम हॉस्पिटल में मौजूद है। आब्जर्वर सुबह 7.30 बजे वह सर्किट हाउस में गिर गए थे। उनकी सुरक्षा में लगे गनर ने उन्हें शुभम हॉस्पिटल में एडमिट कराया है। कमिश्नर को जैसे ही सूचना मिली वह पहड़िया मतगणना स्थल से शुभम हॉस्पिटल पहंचे। आइएएस अधिकरी अजय कुमार सिंह अभी हॉस्पिटल के आइसीयू में हैं। डाक्टर केपी सिंह की निगरानी में हो रहा इलाज। डाक्टरों के अनुसार हालत क्रिटिकल बनी हुई है। अजय सिंह को कार्डियक करेस्ट हुआ था। रीनल प्राब्लम, न्यूरो प्राब्लम और गुर्दे की समस्या है। डीएम व सीएमओ भी आइसीयू में उन्हें देखने पहुंचे हैं। एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाने की तैयारी है। इसी कवायद में मकबूल आलम रोड से एयरपोर्ट तक एक लेन खाली कराया गया है।
प्रेक्षक अयज कुमार की पत्नी आइएएस नीना शर्मा शुभम हॉस्पिटल पहुंच गईं हैं। वह एमएलसी चुनाव में आगरा खंड स्नातक की मतगणना प्रेक्षक हैं। पति को दिल का दौरा पड़ने की सूचना पर वह हेलीकॉप्टर से बनारस पहुंची। कन्नौज जिला प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया, जब शासन से फोन आया कि सीनियर आइएएस नीना शर्मा को लेने के लिए लखनऊ से हेलीकॉप्टर आ रहा है। उनके पति बनारस के प्रेक्षक अजय कुमार सिंह को शुक्रवार सुबह दिल का दौरा पड़ गया।
सुबह 11:35 बजे कन्नौज पुलिस लाइन के हैलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरा। इससे पहले नीना शर्मा सड़क मार्ग से आगरा से कन्नौज पुलिस लाइन पंहुच गयीं थीं। वह एमएलसी चुनाव में आगरा खंड स्नातक की मतगणना प्रेक्षक हैं। लखनऊ से सूचना मिलते ही जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार भी पुलिस लाइन पंहुच गए। वहीं, हैलीपैड पर एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को लगा दिया गया था। थोड़ी देर बाद आइएएस नीना शर्मा को हेलीकॉप्टर बनारस लेकर चला गया।