पटना

बेगूसराय का लहराया परचम, स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रशासन ने किया सम्मानित

Special Coverage News
2 Sep 2019 2:01 PM GMT
बेगूसराय का लहराया परचम, स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रशासन ने किया सम्मानित
x

बेगूसराय- (शिवानन्द/वागीश आनन्द) बेगूसराय के खिलाड़ियों ने फिर अपना दबदबा कुश्ती के क्षेत्र में साबित करते हुए न सिर्फ स्वर्ण पदक हासिल किया बल्कि रजत सहित कई पदकों पर अपना कब्जा जमा जिले का नाम रोशन किया है।जिले का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों के इस उपलब्धि को जिला प्रशासन ने भी सराहा है और उन्हें सम्मानित किया है।

जिला सूचना भवन बेगूसराय कार्यालय में कुश्ती खेल में पदक विजेताओं (बालक एवं बालिकाओं) के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन खेल विभाग एवं जिला कुश्ती संघ के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मालूम हो कि राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता दिनांक 31 अगस्त से 1 सितंबर 2019 तक बैंकट हॉल दानापुर, पटना में बिहार कुश्ती संघ के द्वारा सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी। इस दौरान बेगूसराय के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने कुश्ती के फ्रीस्टाइल एवं ग्रीको रोमन में स्वर्ण पदक, रजत पदक एवं कांस्य पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।

खेल विभाग तथा जिला संघ द्वारा आयोजित खिलाड़ियों के समारोह में अवर प्रादेशिक सहायक निदेशक नियोजन नियोजनालय दरभंगा प्रमंडल दरभंगा सह पूर्व उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्री आशीष आनंद, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक भुवन कुमार तथा एन आई एस कोच सह सचिव श्री कुंदन कुमार ठाकुर संयुक्त रूप से ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया |




इस अवसर पर पूर्व उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा अवर प्रादेशिक सहायक निदेशक आशीष आनंद ने कहा कि बेगूसराय कुश्ती के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रहा है और यहां के खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। इसका श्रेय एन आई एस कोच सह सचिव कुन्दन कुमार ठाकुर एवं यहां के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के परिश्रम को जाता है ।इनके नेतृत्व में कुश्ती काफी आगे बढ़ा है | मालूम है कि इनके नेतृत्व में बेगूसराय के बीहट निवासी कृष्णनंदन यादव के पुत्र हीरा एवं मोती कुमार यादव ने राष्ट्रीय फलक पर पहचान बनाई ।इतना ही नहीं कुंदन के नेतृत्व में खेलो इंडिया कुश्ती खेल में बेगूसराय से कुश्ती खिलाड़ियों का चयन किया गया। हम आशा करते हैं कि बेगूसराय के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाएं और बेगूसराय के नाम रोशन करेगे |

निदेशक सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा भूमन कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिला में प्रतिभा की कमी नहीं है, इस बात का प्रमाण है कि राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के चार खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए हैं। विभिन्न भार वर्ग में खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए।




63 किलोग्राम में मथुरापुर दक्षिण टोला केसरी बोआनंद सिंह के पुत्र सुजीत कुमार ने ग्रीको रोमन स्टाइल में स्वर्ण पदक प्राप्त किए तथा 55 किलोग्राम में बरौनी 2 मथुरापुर निवासी श्री रमेश यादव के पुत्र धीरज कुमार ने कांच पदक ग्रीको रोमन में स्टाइल में प्राप्त किया और 65 किलोग्राम में मधुरापुर के निवासी रामनाथ सिंह के पुत्र गुलशन कुमार ने फ्री स्टाइल में कांस्य पदक प्राप्त किए एवं जबकि बालिका वर्ग में 55 किलो भार वर्ग में जोकिया भगवानपुर निवासी स्वर्गीय श्री प्रभंजन राय की पुत्री जूही कुमारी ने रजत पदक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया |

इस अवसर पर डॉ सुरेश प्रसाद राय, डॉक्टर रंजन चौधरी, बिहार सचिव विनय कुमार ,विक्रांत भास्कर, मणिकांत, दीपक कुमार दीप, नंदन कुमार, बसंत शर्मा ,राहुल कुमार ,संदीप कुमार, विजय कुमार पोद्दार आदि शारीरिक शिक्षकों एवं कोच ने बधाई दी।

-

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story