पटना

बिहार के बेटे भरत को ट्रंप सरकार देगी US का सर्वश्रेष्ठ सम्मान

Special Coverage News
6 July 2019 6:54 AM GMT
बिहार के बेटे भरत को ट्रंप सरकार देगी US का सर्वश्रेष्ठ सम्मान
x

पटनाः अपने बेहतरीन शोध कार्यो के लिए भरत जलान को यूएस के प्रतिष्ठित अवार्ड,प्रेसिडेंसियल अर्ली करियर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। भरत इस समय यूएस के यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा में केमिकल इंजीनियरिंग मेटेरियल साइंस के एसोसिएट प्रोफेसर हैं। 37 साल के भरत जालान साल 2006 से यूएस में हैं।

10वीं तक की पढ़ाई की रक्सौल से

आईआईटी मद्रास से बीटेक करने वाले भरत ने दसवीं तक की अपनी स्कूली पढ़ाई रक्सौल के हजारीमल हाई स्कूल से की थी। भरत के पिता सत्यनारायण जालान और उनका पूरा परिवार अब भी रक्सौल में ही रहता है। भरत के पिता एक बिजनेस मैन हैं। व्हाइट हाउस की तरफ से 2 जुलाई को जारी स्टेटमेंट में भरत से जुड़ी ये जानकारी प्रकाशित की गई है।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story