पटना

झूठ की टोकरी जुमलों के बाज़ार में सजाने का कोई फ़ायदा नहीं - लालूप्रसाद यादव

Special Coverage News
2 Feb 2019 5:22 AM GMT
झूठ की टोकरी जुमलों के बाज़ार में सजाने का कोई फ़ायदा नहीं - लालूप्रसाद यादव
x
लोग अब जुमले सुनते ही नहीं बल्कि समझते भी है। समझ कर मुस्कुराते ही नहीं बल्कि ठहाका लगाते है।

केंद्रीय बजट को लेकर राजद सुप्रीमों लालूप्रसाद यादव ने अपने ट्विटर हेंडिल से कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे एक और जुमला करार दिया है. उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में बजट को मोदी कैबिनेट आखिरी बजट करार दिया है और लिखा है कि झूठ की टोकरी जुमलों के बाजार में सजाने का कोई फायदा नहीं.



उन्होंने ट्वीट किया, 'झूठ की टोकरी जुमलों के बाजार में सजाने का कोई फायदा नहीं. लोग अब जुमले सुनते ही नहीं बल्कि समझते भी हैं. समझ कर मुस्कुराते ही नहीं बल्कि ठहाका लगाते हैं.' आपको बता दें कि आज ही केंद्रीय बजट पेश किया गया है. जिसमें कमोबेश सभी वर्ग को राहत दी गई है.

इसमें आयकर की सीमा ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दी गई है. इसके साथ ही हर किसान को प्रतिवर्ष 6 हजार दिए जाने और श्रमिकों की मौत पर मुआवजे की राशि ढाई लाख से बढ़ाकर 6 लाख किए जाने और 21 हजार तक के वेतन वालों को 7 हजार रुपये बोनस दिए जाने जैसी कई घोषणाएं की गई हैं.

Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story