पटना

केंद्र की सरकार कॉर्पोरेट घरानों की चाकरी कर रही है :राजेन्द्र सिंह

Special Coverage News
1 Sep 2019 3:23 PM GMT
केंद्र की सरकार  कॉर्पोरेट घरानों की चाकरी कर रही है :राजेन्द्र सिंह
x

बेगूसराय-(अशोक कुमार /शिवानन्द)

सीपीआई(एम) तेघरा-बरौनी लोकल कमिटी के तत्वावधान में पकठौल चौक पर शहीद कामरेड राजेन्द्र सहनी के 41वें शहादत दिवस के अवसर पर क्षेत्र में पार्टी के दर्जनाधिक शहीद क्रांतिकारी नेताओं- कार्यकर्ताओं की स्मृति में संकल्प सभा आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता जिला कमिटी सदस्य कामरेड सुरेश पासवान ने की तथा पार्टी राज्य कमेटी सदस्य कामरेड विनीताभ ने संचालन किया।

सभा में पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य और बेगूसराय के पूर्व विधायक कामरेड राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हम ऐसे समय में अपने शहीदों का स्मरण कर रहे हैं जब केन्द्र में काबिज एनडीए की सरकार संविधान की धज्जियाँ उड़ाने को बेताब है।संविधान की धारा 370को समाप्त कर सरकार ने देश के संघीय ढाँचे पर आघात किया है।आजादी के बाद देश पहली बार भयंकर आर्थिक संकट से जूझ रहा है।महँगी, बेरोजगारी और छँटनी का आलम है।बड़े कारपोरेट घरानों की चाकरी से सरकार फुर्सत नहीं है।

सभा को जिला सचिव कामरेड सुरेश यादव, राज्य कमेटी सदस्य कामरेड दिनेश प्रसाद सिंह , जिला सचिव मंडल सदस्य का० सुरेश प्रसाद सिंह, कामरेड विद्यानंद यादव, कामरेड रत्नेश झा,जिला कमेटी सदस्य कामरेड रत्नेश्वर ठाकुर, कामरेड रामविलास सिंह, कामरेड सूर्य नारायण रजक , कामरेड रामाशीष राय,राजीव चौधरी, दयानिधि चौधरी,लोकल कमिटी सदस्य इन्द्रदेव सिंह, बालेश्वर सिंह, रमेश प्रसाद सिंह, रामचन्द्र गुप्ता, जय गणेश चौरसिया, पशुपति राय, रामाकांत चौरसिया, मोहम्मद अली, मोहम्मद हाशिम, राज कुमार सहनी, सीटू नेता रामबालक सहनी,जिला सचिव अजय कुमार यादव, संयुक्त सचिव किशन चौधरी, देवदत्त कुमार,जिला सचिव दीपक कुमार समेत अन्य नेताओं ने किया ।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story