पटना

बीहट में हुआ राज्यस्तरीय बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों का जमावड़ा, नेशनल के लिए हुए चयनित

Special Coverage News
1 Sep 2019 12:29 PM GMT
बीहट में हुआ राज्यस्तरीय बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों का जमावड़ा, नेशनल के लिए हुए चयनित
x
अब यह चयनित खिलाड़ी दरभंगा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे उसके बाद बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

पूर्वी क्षेत्र नेशनल बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए टीम के चयन हेतु बीहट में बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों का जमावड़ा लगा ।जिसमें सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन किया गया। अब यह चयनित खिलाड़ी दरभंगा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे उसके बाद बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला बॉल बैडमिंटन संंघ के द्वारा एकदिवसीय सुुशीला देवी स्मृति राज्यस्तरीय बॉल बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता ( पुरूष व महिला ) रविवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बीहट, में संपन्न हुआ जिसमें राज्य संघ से पंजीकृत सभी जिला,अकादमी व संस्थानों केे 210 पुरूष व महिला खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि इस एकदिवसीय राज्यस्तरीय बॉल बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर चयनित 14 पुरूष व 14 महिला खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दरभंगा में 23 सितंबर से किया जायेगा। चयनित खिलाड़ियों की सूची शीघ्र जारी की जायेगी। प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को दीपक सिंंह कश्यप व विकास कुमार प्रशिक्षण देंगे।




सुशीला देवी स्मृति की याद में आयोजित इस एकदिवसीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का उदघाटन मध्य विद्यालय बीहट के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार, बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर, बेगूसराय जिला बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष विकास सिंह व बीहट किलकारी बाल केन्द्र की कार्यक्रम पदाधिकारी अनुपमा सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अतिथियों का स्वागत जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकास कुमार ने किया। इस अवसर पर आर.सी.सिंह स्मारक कॉलेज के सचिव राम रतन सिंह ,जिला टेबुल टेनिस संघ के सचिव पवन कुमार, केंद्रीय विद्यालय बरौनी के शारीरिक शिक्षक अजय कुमार सहित कई खेलप्रेमी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story