देखें वीडियो: कैसा रहा पत्नी का रिएक्शन जब पति ने बताई नौकरानी से अफेयर की कहानी

नई दिल्ली : पति-पत्नी के रिश्ते में किसी तीसरे की एंट्री, अफेयर, तलाक की हर रोज की खबर ने इस सबसे अहम रिश्ते को कमजोर सा कर दिया है। एक-दूसरे पर शक की बढ़ते टेंपरेचर के बीच पुरानी दिल्ली टॉकीज का ये वीडियो एक नया मेसेज देने का काम करता है।
पति का दिल कामवाली पर आ गया है, वह उसे रिक्शावाला आई लव यू फिल्म दिखाता है, उसे घुमाता है और अपने घर में सोने के लिए भी कहता है। यह सुनकर कैसा होगा पत्नी का रिऐक्शन? ये सब कितना सच है कितना नहीं, ये आपको वीडियो देखने के बाद ही पता चलेगा।
देखें वीडियो :
Next Story