'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का ट्रेलर हुआ रिलीज, आयुष्मान को हुआ है लड़के से ..

आयुष्मान खुराना की नई फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि आयुष्मान को एक लड़के से प्यार हो गया है. जब उनके घरवालों को इस बात का पता चलता है तो तब शुरू होती है प्रॉब्लम. दो लड़कों के बीच का प्यार घरवाले पचा नहीं पाते हैं और फिर होती है महाभारत.
'विकी डोनर' और 'ड्रीम गर्ल' के बाद अब आयुष्मान खुराना बड़े पर्दे पर होमोसेक्सुअल किरदार निभाने जा रहे हैं. ये फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी. शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ऐसे रूढ़िवादी परिवार की कहानी होगी जो इस बात को बहुत मुश्किल से स्वीकार करेगा कि उनका बेटा समलैंगिक है.
'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 2017 में आई शुभ मंगल सावधान की सीक्वल है. उस फिल्म में आयुष्मान और भूमि पेडनेकर की जोड़ी साथ नजर आई थी. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद भी किया था.
यहां, देखिए- ट्रेलर