आर्थिक

iPhone की बिक्री में 17% कमी से एपल का रेवेन्यू 5% घटकर 4 लाख करोड़ रु. रह गया

Special Coverage News
1 May 2019 7:38 AM GMT
iPhone की बिक्री में 17% कमी से एपल का रेवेन्यू 5% घटकर 4 लाख करोड़ रु. रह गया
x
आपको बतादें 2018 की मार्च तिमाही में रेवेन्यू 4.27 लाख करोड़ रुपए था.

एपल का मुनाफा जनवरी-मार्च में 16% घटकर 11.56 अरब डॉलर (80,920 करोड़ रुपए) रह गया। पिछले साल की मार्च तिमाही के मुकाबले रेवेन्यू में 5% कमी आई है। इस साल जनवरी-मार्च में कंपनी को कुल 58 अरब डॉलर (4.06 लाख करोड़ रुपए) का रेवेन्यू मिला। एपल के फ्लैगशिप प्रोडक्ट आईफोन की बिक्री 17% घटकर 31 अरब डॉलर (2.17 लाख करोड़ रुपए) रह गई। 2018 की मार्च तिमाही में कंपनी ने 37.56 अरब डॉलर (2.62 लाख करोड़ रुपए) के आईफोन बेचे थे।

आईफोन की बिक्री से एपल के रेवेन्यू में गिरावट आई है लेकिन सर्विसेज सेगमेंट (एपल पे, एपल केयर, एपल म्यूजिक) से रेवेन्यू 16% बढ़कर 11.5 अरब डॉलर (80,500 करोड़ रुपए) हो गया। यह अब तक का सबसे ज्यादा है।

चीन से रेवेन्यू में गिरावट जारी है लेकिन कंपनी का कहना है कि वहां पहले के मुकाबले हालात बेहतर हुए हैं। जनवरी-मार्च में चीन में एपल के उत्पादों की बिक्री 10.22 अरब डॉलर रही। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एपल ने रेवेन्यू घटने के पीछे चीन में बिक्री घटने को प्रमुख वजह बताया था। विश्लेषकों के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में चीन में आईफोन के रेट घटाने की वजह से वहां बिक्री में इजाफा हुआ है।

एपल का शेयर 5% चढ़ा, मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचा

कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे में हालांकि कमी आई है लेकिन नतीजे विश्लेषकों के अनुमान से बेहतर रहे हैं। इसलिए अमेरिकी शेयर बाजार में मंगलवार को आफ्टर ऑवर ट्रेडिंग में एपल के शेयर में 5% तेजी आई और मार्केट कैप 1 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया। एपल का वैल्यूएशन अगस्त 2018 में पहली बार इस स्तर पर पहुंचा था। बाद में नीचे आ गया।

जून तिमाही में 52.5 से 54.5 अरब डॉलर का रेवेन्यू अनुमान

एपल ने अप्रैल-जून तिमाही के लिए 52.5 से 54.5 अरब डॉलर का रेवेन्यू अनुमान जारी किया है। कंपनी 75 अरब डॉलर के शेयर बायबैक करेगी। शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 77 सेंट का डिविडेंड भी घोषित किया है।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story