आर्थिक

बजाज की 'छोटी कार' Qute लॉन्च, जानें- कीमत और क्या है खास

Special Coverage News
18 April 2019 10:16 AM GMT
बजाज की छोटी कार Qute लॉन्च, जानें- कीमत और क्या है खास
x
क्यूट को पेट्रोल और सीएनजी वेरियंट में लॉन्च किया गया है।

नई दिल्ली : बजाज ऑटो ने आज भारत में अपनी 'छोटी कार' Qute को लॉन्च कर दिया है। बजाज की क्यूट एक क्वॉड्रीसाइकल है। क्यूट को पेट्रोल और सीएनजी वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इसके पेट्रोल वेरियंट की कीमत मुंबई में 2.48 लाख और सीएनजी वेरियंट की कीमत 2.78 लाख है। इस क्वॉड्रीसाइकल को प्राइवेट और कमर्शल वीइकल के तौर पर रजिस्टर किया जा सकता है।

बजाज क्यूट में 216 सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल DTSi इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,500rpm पर 13 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। वहीं 4,000rpm पर यह इंजन 18.9 एनएम का टॉर्क देता है।




बात अगर इसके सीएनजी वेरियंट की करें तो यह 5,500rpm पर 11 बीएचपी का पावर देने के साथ 4,000rpm पर 16.1 एनएम का टॉर्क प्रड्यूस करता है। इस क्वॉड्रीसाइकल में डैशबोर्ड माउंटेड फाइव-स्पीड सीक्वेंशल मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। क्यूट में चार लोग बैठ सकते हैं। क्यूट की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। छोटा इंजन होने के कारण क्यूट 35 किलोमीटर प्रति लीटर का ऐवरेज देती है।




425 किलोग्राम वजन वाली क्यूट के बूट में 20 किलोग्राम तक का लगेज रखा जा सकता है। इसके साथ ही क्वॉड्रीसाइकल की छत पर मौजूद कैरियर 40 किलोग्राम के भार को संभाल सकता है। क्यूट की लंबाई 2,752 एमएम, चौड़ाई 1,312 एमएम, ऊंचाई 1,622 एमएम और वीलबेस 1,925 है।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story