यूपी में डीजल पेट्रोल के रेटों में भारी गिरावट, सुनकर जनता में दौड़ी हर्ष की लहर

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार कमी आ रही है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 1.30 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. जबकि डीजल की कीमत में 0.84 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है.
यूपी के बड़े शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम आगे देखें
लखनऊ- पेट्रोल 69.94 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल- 63.48 रुपये है.
गोरखपुर- पेट्रोल 71.24 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 64.32 रुपये.
वाराणसी- पेट्रोल 70.42 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 63.96 रुपये.
रायबरेली- पेट्रोल 70.25 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 63.79 रुपये.
कानपुर- पेट्रोल 69.76 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 63.29 रुपये.
आगरा- पेट्रोल 69.74 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 63.25 रुपये.
प्रयागराज- पेट्रोल 70.04 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 63.58 रुपये.
मेरठ- पेट्रोल 69.82 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 63.34 रुपये.
नोएडा- पेट्रोल 70.07 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 63.59 रुपये.
गाजियाबाद- पेट्रोल 69.94 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 63.46 रुपये.