आर्थिक

सोने के रेट में लगी आग, एक ही दिन में सोने चांदी के भाव हुए काफी तेज

Shiv Kumar Mishra
3 Jan 2020 12:16 PM GMT
सोने के रेट में लगी आग, एक ही दिन में सोने चांदी के भाव हुए काफी तेज
x

इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिका के रॉकेट हमले का असर दुनियाभर पर पड़ा। सराफा बाजार में भी इससे अछीता नहीं रहा और सोने की कीमत ने रॉकेट की रफ्तार से (752 रुपये प्रति 10 ग्राम) लंबी छलांग लगाई। चांदी की चमक 960 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गई।

गौरतलब है कि अमेरिका के हमले में ईरान समर्थित कुर्द बल के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, इस उछाल से अब 10 ग्राम सोने की कीमत 40,652 रुपये हो गई है।

गौरतलब है कि सोना गुरुवार को 39,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह ही चांदी के भाव में भी भारी उछाल दर्ज किया गया है। चांदी में शुक्रवार को 960 रुपये का उछाल आया है। इस उछाल के चलते एक किलोग्राम चांदी की कीमत अब 48,870 रुपये हो गई है।

गौरतलब है कि चांदी गुरुवार को 47,910 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, वैश्विक कीमतों में बढ़ोत्तरी और रुपये के कमजोर होने के चलते दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव बढ़कर 40,652 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story