Jio ने टैरिफ महंगे होने से पहले उतारा 336 दिनों की वैधता वाला यह प्लान

रिलायंस जियो के नए टैरिफ प्लान 6 दिसंबर से लागू होंगे। टैरिफ प्लान में इजाफे से पहले Jio ने ऑल-इन-वन प्लान के अंतर्गत एक नए 444 x 4 प्लान को उतारा है, इस प्लान की कीमत 1,776 रुपये है और यह 336 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसके अलावा 444 रुपये वाले प्लान के सभी बेनिफिट्स मिलेंगे। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Vodafone Idea और Airtel के टैरिफ प्लान आज यानी 3 दिसंबर 2019 से महंगे हो गए हैं।
Reliance Jio के इस नए प्लान के लिए आपको 1,776 रुपये खर्च करने होंगे (मतलब 444 रुपये x 4)। 444 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है, इस हिसाब से जियो के इस नए प्लान की वैधता 336 दिनों (84 x 4) की होगी। प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स समान हैं, मतलब यूज़र को अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉल, अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए कुल 4,000 मिनट्स, प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, हर रोज 100 एसएमएस और जियो ऐप्स का एक्सेस मिलता है।
इस प्लान को टैरिफ में बढ़ोतरी से ठीक पहले पेश किया गया है। Reliance Jio पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुकी है नए ऑल-इन-वन प्रीपेड प्लान 40 प्रतिशत तक महंगे होंगे लेकिन यह 300 प्रतिशत तक के अधिक बेनिफिट्स प्रदान करेंगे। टैरिफ में इज़ाफे से पहले जियो यूज़र्स मायजियो ऐप या फिर जियो की साइट पर जाकर भी रीचार्ज करवा सकते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी का कहना है कि इस नए रीचार्ज के बेनिफिट्स यूज़र के मौजूदा प्लान समाप्त होने के बाद एक्टिवेट होंगे।