आर्थिक

मोदी सरकार को लगा बड़ा झटका!

Special Coverage News
2 Oct 2019 12:31 PM GMT
मोदी सरकार को लगा बड़ा झटका!
x
माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह सितंबर में घटकर 91,916 करोड़ रुपये रह गया.

आर्थिक मोर्चे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को झटका लगा है. माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह सितंबर में घटकर 91,916 करोड़ रुपये रह गया. यह अगस्त की तुलना में 6,286 करोड़ रुपये कम है. अगस्त में जीएसटी संग्रह (GST collection) 98,202 करोड़ रुपये रहा था. मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. एक साल पहले समान महीने (सितंबर, 2018) में जीएसटी संग्रह 94,442 करोड़ रुपये रहा था.

अगस्त में GST से सरकार ने जुटाए 98,202 करोड़ रुपये

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, 'सितंबर में कुल सकल जीएसटी संग्रह 91,916 करोड़ रुपये रहा. इसमें सीजीएसटी 16,630 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 22,598 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 45,069 करोड़ रुपये (22,097 करोड़ रुपये आयात पर जुटाए गए) और उपकर का हिस्सा 7,620 करोड़ रुपये (728 करोड़ रुपये आयात पर जुटाया गया) रहा.'

बयान में कहा गया है कि अगस्त माह के लिए 30 सितंबर तक कुल 75.94 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न (स्व आकलन वाले रिटर्न का संक्षिप्त विवरण) दाखिल किए गए. बयान के अनुसार सितंबर में राजस्व में पिछले साल के समान महीने में जुटाए गए राजस्व की तुलना में 2.67 प्रतिशत कम रहा.

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story