मोदी सरकार की बड़ी घोषणा, नेशनल इंफ्रा पाइपलाइन के लिए 102 लाख करोड़ का निवेश

नई दिल्ली : साल 2109 के आखिरी दिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सालभर में किए गए अपने कामों को मीडिया के समक्ष विस्तार से रखा। निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के लिए इस साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि हम अपने वादों को लेकर प्रतिबद्ध हैं। निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले पांच सालों में इन्फ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।
इसके लिए गठित टास्क फोर्स ने 102 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट की पहचान की है। नतीजे पर पहुंचने से पहले करीब 70 अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स के साथ गहनता से चर्चा की गई और इन प्रोजेक्ट्स को फाइनल किया गया है। बीते 4 महीनों में 70 बैठकें हुईं, जिनमें 102 लाख करोड़ रुपये के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स पर चर्चा हुई।
उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालों में हमारी सरकार का फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर पर रहा। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर इनपर 51 लाख करोड़ रुपये खर्च किए, जो जीडीपी का 5-6 फीसदी है।