आर्थिक

Parle के मुनाफे में 55 करोड़ का उछाल, 10 हजार की छंटनी के दिए थे संकेत

Special Coverage News
16 Oct 2019 9:22 AM GMT
Parle के मुनाफे में 55 करोड़ का उछाल, 10 हजार की छंटनी के दिए थे संकेत
x

बीते अगस्‍त महीने में ऐसी खबर आई कि बिस्किट बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी पारले प्रॉडक्ट्स 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है. इसके ठीक दो महीने बाद अब Parle को मुनाफे की खबर है. दरअसल, पारले ग्रुप का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष में 15.2 फीसदी बढ़ा है. वहीं इसके रेवेन्‍यू में भी इजाफा हुआ है.

बिजनेस स्‍टैंडर्ड की खबर के मुताबिक पारले को वित्त वर्ष 2019 में 410 करोड़ रुपये नेट प्रॉफिट हुआ, जो पिछले वर्ष 355 करोड़ रुपये था. इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी ने एक साल पहले के मुकाबले 55 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. इसके अलावा कंपनी के कुल रेवेन्यू में 6.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अब पारले का रेवेन्‍यू 9,030 करोड़ रुपये हो गया है जो उससे पिछले वर्ष 8,780 करोड़ रुपये पर था.

इन आंकड़ों के सामने आने के बाद बीजेपी आईटी सेल के अध्‍यक्ष अमित मालवीय ने चुटकी ली है. उन्‍होंने ट्वीट कर कहा, ''कुछ दिनों पहले 'एनलाइटेंड इकनॉमिस्ट' हमें बता रहे थे कि लोग 5 रुपये का पारले जी बिस्किट पैक नहीं खरीद पा रहे हैं? खैर कंपनी का मुनाफा 15.2 फीसदी बढ़ा है और आमदनी भी 6.4 फीसदी बढ़कर 9,030 करोड़ रुपये हो गई है.''

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story