आर्थिक

नवंबर में पेट्रोल का भाव 6 रुपए और डीजल 5.40 पैसे हुआ सस्ता

Special Coverage News
28 Nov 2018 9:58 AM GMT
नवंबर में पेट्रोल का भाव 6 रुपए और डीजल 5.40 पैसे हुआ सस्ता
x

पेट्रोल और डीजल के भाव में लगातार कटौती जारी है। आज बुधवार के दिन भी पेट्रोल और डीजल के भाव पूरे देश में घटे। आज पेट्रोल का भाव 50 से 53 पैसे घटा। दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 74 रुपए से नीचे पहुंच गया। 7 महीने के बाद दाम इस स्तर पर पहुंचा है।


आज डीजल का भाव 40 से 43 पैसे घटा। दिल्ली में पेट्रोल का भाव 74.07 रुपए से घटकर 73.57 रुपए प्रति लीटर हो गया। इसमें 50 पैसे की कटौती हुई। वहीं डीजल का भाव 40 पैसे घटकर 68.49 रुपए प्रति लीटर हो गया।


मुंबई में पेट्रोल का भाव 79.62 रुपए से घटकर 79.12 रुपए प्रति लीटर हो गया। मुंबई में डीजल का भाव 42 पैसे घटकर 71.71 रुपए प्रति लीटर हो गया। वहीं चेन्नई में पेट्रोल का भाव 76.35 रुपए और कोलकाता में 75.57 रुपए प्रति लीटर हो गया।


सिर्फ नवंबर में पेट्रोल का भाव 6 रुपए प्रति लीटर घट चुका है। वहीं डीजल 5.4 रुपए सस्ता हो चुका है। नोएडा में पेट्रोल का भाव 72.73 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 67.25 रुपए प्रति लीटर रहा।


दिल्ली में पिछले 41 दिन में पेट्रोल का भाव 8.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव 7.2 रुपए प्रति लीटर घट चुका है। दिल्ली में 17 अक्टूबर को पेट्रोल का भाव 82.83 रुपए लीटर था। दिल्ली में इस दिन डीजल का भाव 75.69 रुपए था। इसी दिन से पेट्रोल और डीजल के भाव में कटौती जारी है।

Next Story