आर्थिक

JioPhone दिवाली ऑफर, 1500 रुपए का जियो फोन 699 रुपए में खरीदें, जानें- खूबियां और क्या है प्लान

Special Coverage News
1 Oct 2019 9:19 AM GMT
JioPhone दिवाली ऑफर, 1500 रुपए का जियो फोन 699 रुपए में खरीदें, जानें- खूबियां और क्या है प्लान
x
ग्राहक को फोन के साथ 99 रुपए का रिचार्ज करना होगा, जिसकी वैलिडिटी महीनेभर होगी

फेस्टिव सीजन को देखते हुए रिलायंस जियो 'दिवाली 2019 ऑफर' लेकर आई है। इस ऑफर के चलते जियो फोन को महज 699 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसके लिए ग्राहक को पुराना फोन को एक्सचेंज करने की भी जरूरत नहीं है। पहले कंपनी पुराने फोन के एक्सचेंज पर नया फोन दे रही थी। बता दें कि इस फोन की मौजूदा कीमत 1500 रुपए है।

ऐसे मिलेगा 699 रुपए में जियो फोन

ग्राहक को नया जियो फोन लेने के लिए कंपनी के ऑफिशियल स्टोर या फिर आउटलेट पर जाना होगा।

यहां पर उसे 699 रुपए देने होंगे जिसके बाद उसे नया जियो फोन मिल जाएगा।

ग्राहक को फोन के साथ कम से कम 99 रुपए का रिचार्ज करना होगा। जिसकी वैलिडिटी महीनेभर होगी।

99 रुपए या उससे अधिक के पहले 7 रिचार्ज पर ग्राहकों का अतिरिक्त 4G डाटा भी दिया जाएगा।

ऑफर सिर्फ दिवाली तक

ये ऑफर शुरू हो चुका है, जिसका फायदा दिवाली तक मिलेगा। यानी कोई ग्राहक दिवाली के बाद फोन खरीदता है तब उसे 1500 रुपए ही देने होंगे। साथ ही, फोन खरीदने के बाद दिवाली तक पहला रिचार्ज करना भी जरूरी है। जिसके बाद सभी रिचार्ज पर एक्स्ट्रा डाटा का बेनीफिट मिलेगा। 99 रुपए के हर रिचार्ज पर 14GB डाटा एडिशनल मिलेगा जो 153 रुपए के रिचार्ज पर भी लागू होगा।

कोई हिंदुस्तानी डिजिटल क्रांति के फल से वंचित न रहे- मुकेश अंबानी

जियो के 'दिवाली 2019 ऑफर' पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी भारतीय किफायती इंटरनेट और डिजिटल क्रांति के फल से वंचित न रह जाए। सबसे निचले पायदान पर खड़े व्यकित को इंटरनेट अर्थव्यवस्था में जोड़ने के लिए हम प्रति नए व्यक्ति पर जियो फोन दिवाली गिफ्ट ऑफर के माध्यम से 1500 रुपए का निवेश कर रहे हैं। यह हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी डिजिटल इंडिया मिशन की सफलता के लिए, हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

जियो फोन के फीचर्स

फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले दिया गया है। टी 9 कीपैड मिलता है।

फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल और रियर में 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

इससे भी वीडियो रिकॉर्डिंग और वीडियो कॉलिंग की जा सकती है।

फोन में 512MB रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज है।

माइक्रो SD कार्ड के जरिए स्टोरेज 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

ये KaiOS पर चलता है और इसमें 2000mAH की बैटरी है।

इसमें 4G VoLTE, FM रेडियो, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए हैं।

Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story