Archived

शेयर बाजार में रिकवरी,निफ्टी 10500 के ऊपर,सेंसेक्स 50 अंक मजबूत

Alok Mishra
28 Dec 2017 9:39 AM GMT
शेयर बाजार में रिकवरी,निफ्टी 10500 के ऊपर,सेंसेक्स 50 अंक मजबूत
x
Stock market recovery, Nifty above 10500, Sensex up 50 points
नई दिल्ली : दिसंबर वायदा सीरीज की एक्सपायरी के चलते भारतीय शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 90 अंक चढ़कर 34001 के स्तर पर और निफ्टी 33 अंक की बढ़त के साथ 10523 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.41 फीसद और स्मॉलकैप में 0.71 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी और मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है।
इसी प्रकार 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 63.24 अंक यानी 0.18% चढ़कर 33,975.05 अंक पर खुला है। पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 98.80 अंक की गिरावट देखी गई थी।
ब्रोकरों के अनुसार विदेशी पूंजी के लगातार प्रवाह के बीच निवेशकों के ब्लूचिप कंपनियों में ताजा लिवाली करने से बाजार में उछाल देखा गया है। वालस्ट्रीट से सकारात्मक संकेत मिलने से भी बाजार में धारणा मजबूत हुई लेकिन तेल की कीमत में बढ़ोतरी के बाद एशियाई बाजारों के रुख में परिवर्तन आया है।
वैश्विक बाजार में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त के चलते तमाम एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.15 फीसद की बढ़त के साथ 22945 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.46 फीसद की बढ़त के साथ 3291 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.66 फीसद की बढ़त के साथ 29794 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.75 फीसद की बढ़त के साथ 2454 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार बी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.11 फीसद की बढ़त के साथ 24774 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.08 फीसद की बढ़त के साथ 2682 केस्तर पर और नैस्डैक 0.04 फीसद की बढ़त के साथ 6939 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
सनफार्मा टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 38 हरे निशान में और 12 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी सनफार्मा, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डी, विप्रो और ऑरोफार्मा के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट आईओसी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और बॉश लिमिटेड के शेयर्स में है।
Next Story