Archived

स्वीकार करली उसने मोदी से पराजय!

महेश झालानी
18 Nov 2017 2:04 PM GMT
स्वीकार करली उसने मोदी से पराजय!
x

मैं एक छोटे से गांव खैरथल का रहने वाला हूँ जो अलवर जिला अंतर्गत आता है। वहाँ एक गप्पी है। इस व्यक्ति को गप्पे हांकने, फेकूबजी करने और जुमलेबाजी में महारत हासिल है। उसका खुला चेलेंज था कि कोई भी उसे जुमलेबाजी में हरा देगा, वह आजीवन उसका गुलाम बन जायेगा।


कई सूरमा आये, लेकिन सबने उसके सामने घुटने टेक दिए। उसका चेलेंज सभी को चुभ रहा था। आखिरकार गांव के एक नौजवान को तरकीब सूझी । वह गप्पी को मोदी की तस्वीर के सामने लेगया और पूछा-इससे मुकाबला करेगा ?


गप्पी तुरन्त ही तस्वीर के सामने नतमस्तक होगया। बोला-जिसकी तस्वीर से मैं इतना खौफ खाता हूं, सामने आने पर मेरी औकात पिद्दी भर रह जायेगी। अंततः उसने मोदी से पराजय स्वीकार करली। अब वह मोदी का बहुत बड़ा भक्त है तथा देश मे घूम घूम कर और भक्त बनाने का अभियान चला रहा है।

लेखक राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार हैं और उनके यह निजी विचार है.

महेश झालानी

महेश झालानी

    Next Story