Archived

मोदी जी को कम से कम इस बात के लिये बधाई तो दी ही जानी चाहिए

मोदी जी को कम से कम इस बात के लिये बधाई तो दी ही जानी चाहिए
x
मोदीजी के राज में मुकेश अंबानी की संपत्ति 73% बढ़ गयी है रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी 45 बि‍लि‍यन डॉलर (करीब 2.92 लाख करोड़ रुपये) की संपत्‍ति‍ के साथ विदेशी पत्रिका हुरून ग्लोबल की लि‍स्‍ट में दुनिया के टॉप 20 अमीरों में शामिल हो गए है।
आखिरकार रिलायंस 'समानांतर राज्यसत्ता' चला रहा है इतना तो हक उसका बनता ही है।
परंजय गुहा ठाकुरता और उनके दो सहयोगियों की लिखी किताब 'गैस वॉर्स: क्रोनी कैपिटलिज्म एंड दि अंबानीज' के लोकार्पण समारोह में गोपालकृष्ण गांधी ने यह रिलायंस की समानान्तर राज्यसत्ता का सिद्धांत दिया था उन्होंने अपने उदबोधन में कहा था।
'कॉरपोरेट लोभ सारी हदें तोड़ चुका है, वह कुछ भी निगल जाने को तैयार है। हम काले धन को समानांतर अर्थव्यवस्था मानते थे और आज भी यही स्थिति बनी हुई है, लेकिन रिलायंस एक समानांतर राज्यसत्ता ही है। मैं ऐसे किसी देश के बारे में नहीं जानता जहां कोई इकलौती फर्म इतने नग्न रूप में प्राकृतिक, वित्तीय, पेशेवर और मानव संसाधनों पर अपना नियंत्रण रखती है जितना कि अंबानियों की कंपनी यहां करती है। आर्थिक लोकतंत्र की बात करने वाले आंबेडकर से लेकर अभूतपूर्व स्तर पर तकनीकी-वाणिज्यिक एकाधिकार का प्रतिनिधित्व करने वाले अंबानी तक, हम बहुत दूर आ चुके हैं।'
गिरीश मालवीय की कलम से
Next Story