Archived

अंतरराष्ट्रीय चमचागिरी विश्वविद्यालय की स्थापना

महेश झालानी
28 Nov 2017 4:03 AM GMT
अंतरराष्ट्रीय चमचागिरी विश्वविद्यालय की स्थापना
x
मित्रों । देश मे सभी क्षेत्रों से संबंधित विश्वविद्यालय, कोचिंग सेंटर तथा विद्यालय भारी तादाद में उपलब्ध है । लेकिन नेतागिरी के प्रशिक्षण, चमचागिरी सिखाने तथा तलुए चाटकर कैसे सफल बन सकते है, का एक भी संस्थान इस देश मे उपलब्ध नही है । इस कमी को पूरा करने की गरज से मैंने अंतरराष्ट्रीय चमचागिरी विश्वविद्यालय की स्थापना की है । एक हजार करोड़ के निवेश वाले इस विश्विद्यालय में देश के तमाम दल बदलुओ को उच्च पद पर नियुक्त किया गया है । विश्वविद्यालय के कुलपति की जिम्मेदारी मैं स्वयं वहन करूँगा । शुरुआती दौर में ही प्रवेश के लिए 5000 आवेदन पत्र देश-विदेश से प्राप्त हो चुके है ।

चमचागिरी के जरिये कैसे पदोन्नत्ति, सफल नेता, कामयाब कलाकार आदि कैसे बना जा सकता है, के लिए व्यवहारिक प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी । करीब 500 दल-बदलु नेता, अवसरवादी मीडियाकर्मी, अफसर, जज, वकील, सीए, डॉक्टर, ठेकेदार, दलाल, प्रॉपर्टी डीलर, बीमा एजेंट तथा कॉरपोरेट से संबंधित अनेक नामचीन हस्तियां विश्वविद्यालय से जुड़ चुकी है ।

विश्वविद्यालय में में चाटुकारिता, तलवे चाटने, मालिस, जी-हजूरी चिलम भरने, बॉस को बदनाम करने, विरोधियों की पगड़ी उछालने, ब्लैकमेल करने, अपने शत्रु को परास्त करने, धरना, प्रदर्शन, चक्का जाम, रेल रोको, बस जलाओ, सरकारी संपत्ति को आग लगाने, लोगो को वांछित स्थान पर पोस्टिंग दिलाने, विरोधियों का टेंडर निरस्त कराने, पुतला फूंकने, शराब का ठेका हटवाने या हथियाने, सरकार का तख्ता पलट करने, विधानसभा में पक्ष या विपक्ष में बोलने सहित 55 विभाग होंगे । इनके हैड को कम से कम दस साल का तजुर्बा होगा । इसके अलावा मारपीट करने एवं हथियार रखने के भी विभागों की स्थापना की गई है । अबू सलेम, दावूद इब्राहिम, पैना चक्कू, उड़ता तीतर, कल्लू काणा, जग्गू जख्मी और पन्नू उस्ताद जैसे लोगो की सेवाएं ली जाएगी ।

यदि आप या आपका कोई रिश्तेदार सफल नेता, अफसर, मीडियाकर्मी बनने का इच्छुक हो या जिसको वरीयता के बाद पदोन्नत्ति, सैकड़ो जोड़ी जूते घिसने के बाद भी टिकट नही मिल रही है तो आज ही ऑनलाइन संपर्क कर अपना सुनहरा जीवन बनाने की दिशा में कदम रखे ।

website : http://www.uovchamchagiri420.com
email : chamchagiri@female.com
twitter : @chamchagiri420
fruadbook : chamchagiri420/fb.com
instadram : chamchagiri420/instagram.in
gugal+ : chmchagiri420.gugalplus
linkdfin : chamchagiri420.linkdfin
helpline no. 1800-420-420-420
महेश झालानी

महेश झालानी

    Next Story