Archived

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साप्ताहिक पत्रिका पांचजन्य का आज लखनऊ ब्यूरो शुरू

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साप्ताहिक पत्रिका पांचजन्य का आज लखनऊ ब्यूरो शुरू
x
आजादी के ठीक बाद 1948 में लखनऊ से ही शुरू हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की साप्ताहिक पत्रिका पांचजन्य का आज लखनऊ ब्यूरो शुरू हो रहा है। शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में बाकायदा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें मुझे भी इस पत्रिका के संपादक और मेरे कॉलीग रहे हितेश शंकर जी ने आमंत्रित किया है। हितेश जी उसी मशहूर पांचजन्य के मौजूदा संपादक हैं, जिसे दीनदयाल उपाध्याय जी ने लांच किया था और इसके पहले संपादक पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी थे।


हितेश जी मुझसे वरिष्ठ हैं और मैंने उनके सानिध्य में हिंदुस्तान अखबार में दिल्ली में काम भी किया है। मृदुभाषी, सौम्य और सरल-सहज व्यक्तित्व के स्वामी हितेश जी वहां सभी के प्रिय थे और आज भी हैं। बेहद योग्य, मेहनती और बेहतरीन समझ रखने वाले पत्रकार रहे हितेश जी ने जब से पांचजन्य के संपादक का पद सँभाला है, तब से ही लगातार उन्होंने इसमें अपनी बौद्धिक क्षमताओं और अनुभवों का प्रयोग करके उत्तरोत्तर एक के बाद एक गंभीर विषयों और लेखों को पांचजन्य में समाहित भी किया है।

सोशल मीडिया पर उनसे लगातार जुड़े रहने के कारण मुझे बराबर उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी मिलती रहती है। उन जैसे प्रतिभाशाली व्यक्ति जब किसी भी राजनीतिक या सामाजिक संस्था से जुड़ते हैं तो वहां देश और समाज के लिए बहुत कुछ बेहतर करने में कामयाब भी रहते हैं। कट्टर हिंदुत्व के रथ पर जिस तरह सवार होकर संघ ने देश में पिछले कुछ दशकों में अपनी गहरी पकड़ बनाई है, उसके बाद से ही संघ की सोच और गतिविधियों का सीधा असर हम सभी के जीवन, देश और हमारे समाज पर भी पड़ने लगा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि हितेश जी जैसे बेहतरीन पत्रकार जब इस अति ताकतवर संस्था में अहम जिम्मेदारी सँभाल रहे हों तो कम से कम बौद्धिक स्तर पर तो संघ निराश नहीं करेगा।

उनके संपादकत्व में पांचजन्य बौद्धिक, सामाजिक, राजनीतिक रूप से नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा, इसका मुझे पूरा विश्वास है। लखनऊ ब्यूरो की शुरुआत पर हितेश जी को बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं।
Next Story