Archived

सियासत का खरीददारी का अजीब खेल: कर्नाटक में विधायक तो बनारस में कफ़न खरीदे जा रहे हैं!

सियासत का खरीददारी का अजीब खेल:  कर्नाटक में विधायक तो बनारस में कफ़न खरीदे जा रहे हैं!
x
सियासत में खरीददारी का अजीब खेल है. बीजेपी कर्नाटक में विधायक खरीद रही है तो बीजेपी के राज और पीएम के लोकसभा क्षेत्र में कफन खरीदा जा रहा है.

आज देश में दो महत्त्वपूर्ण घटनाएँ देश में चल रही है. इन दोनों घटनाओं से भारतीय जनता पार्टी का सम्बंध सीधा सा है. सियासत में खरीददारी का अजीब खेल है. बीजेपी कर्नाटक में विधायक खरीद रही है तो बीजेपी के राज और पीएम के लोकसभा क्षेत्र में कफन खरीदा जा रहा है. इस अजीब खेल का क्या कहना है?


देश की पहली बड़ी घटना कर्नाटक के चुनाव परिणाम आये लेकिन किसी भी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. इस खंडित जनादेश को अब तार तार किया जा रहा है. अपने खुद के उम्मीदवारों पर जब भरोसा नहीं रहा तो दुसरे जीते विधायकों को खरीद फरोक्त की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. अब जद एस और कांग्रेस को सरकार बनाने से पीछे हटना ही पड़ेगा कारण उनके कुछ विधायक बहुमत सिद्ध होने वाले दिन या तो बीजेपी को वोट आकर देंगें या फिर सदन में उपस्तिथ नहीं होंगे.


दूसरा मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का है जहाँ सबसे बड़े भीडभाड वाले इलाके केंट में एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा भरभराकर चलते वाहनों पर गिर गया. इसमें अधिकारिक पुष्टि से अब तक 18 लोग अपना जीवन गवां चुके है जबकि कई जीवन म्रत्यु की शैया पर झूल रहे है. कई वाहन चकनाचूर हो गये. इसी जगह मरने वालों के परिजन बहुतायत में कफन खरीद रहे है. कुछ लोग तो लाश पर भी पैसा मांग रहे है.

तो ये है अजीब खेल

सियासत में खरीदने का सिलसिला भी अजीब है दोस्तों,

कर्नाटक में विधायक तो बनारस में कफ़न खरीदे जा रहे हैं।

Next Story