Archived

पीएनबी घोटाले में हुआ बैंक का नुकसान अब किसानों को भरना होगा

पीएनबी घोटाले में हुआ बैंक का नुकसान अब किसानों को भरना होगा
x
Nirav Modi (File Photo)
खबर आ रही है कि किसानों से मौसम संबंधी जानकारी मुहैया कराने के नाम पर उनके खाते से एसबीआई 990 रुपये की राशी काट रहा है. एसबीआई ने ये रुपए KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) धारक किसानों के खाते से काटे हैं। एसबीआई ने लगभग प्रत्येक KCC धारक किसान के खाते से 990 रुपए काटे हैं देश भर में एसबीआई ने एक करोड़ एक लाख केसीसी धारक किसान है तो क्या इसका मतलब यह है कि 990 करोड़ रुपये वसूले गए है ? मप्र के छह लाख किसानों के 60 करोड़ रुपए काटे गए हैं.
बैंक कहता है कि उन्हें एक टोल फ्री नंबर के जरिए मौसम से संबंधित जानकारी मुहैया कराई जाएगी और इसी के लिए उनके खाते से बिना उन्हें बताए ये रकम काटी गई है, बैंक ने मुंबई की आरएमएल कंपनी से अनुबंध किया है। इस अनुबंध के तहत आरएमएल देश के 16 राज्यों में एसबीआई की करीब 500 ब्रांचों में जुड़े ग्राहकों को मौसम से संबंधित जानकारी मुहैया कराएगा एसबीआई की कृषि शाखा के मुख्य महाप्रबंधक जितेंद्र शर्मा भी मानते हैं कि बैंक ने मौसम की सूचना के नाम पर किसानों से राशि ली। लेकिन यह राशि किसानों से सहमति पत्र भरवाकर ली
यह एक तरह की भयानक किस्म की लूट हैं जो देश का सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई किसानों को धोखे में रखकर अंजाम दे रहा है.
लेखक गिरीश मालवीय




Next Story