Archived

मेरे प्रधानमंत्री बच्चों की मौत पर खामोश क्यों और योगीजी यह क्या कह दिया? देखें वीडियो

मेरे प्रधानमंत्री बच्चों की मौत पर खामोश क्यों और योगीजी यह क्या कह दिया? देखें वीडियो
x
Why is my Prime Minister silent on the death of children and what did Yogiji say? See video

वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने फिर कहा कि मेरे प्रधानमंत्री बच्चों की मौत पर खामोश क्यों और योगीजी यह क्या कह दिया? इस पर अभिसार ने दो बार खुलकर जनता की बात पर सरकार की धज्जियां उड़ाई.

अभिसार शर्मा ने कहा है कि पीएम मोदी ने गोरखपुर पर कोई ख़ास प्रतिक्रिया नहीं दी आखिर क्यों? लेकिन हिमाचल प्रदेश में मंडी में हुये हादसे पर शोक जरुर प्रकट किया, लेकिन हैरान कर देने वाली है कि एक बार भी नहीं बोले गोरखपुर पर आखिर क्यों? हालाँकि उन्होंने अपनी सरकार की मौजूदगी पर जरुर बताया है.

अभिसार ने कहा कि ब्राजील में आग लगती है तो पीएम मोदी ट्विट करते है. और तो और उन्हें जब कोई पत्रकार रसिया में मिलाता है तो उससे पूंछते है कि आपकी प्रोफाइल बहुत अच्छी लगती है. इतनी जागरूकता रखने वाले पीएम मोदी गोरखपुर हादसे से व्यथित नहीं क्यों?

अभिसार ने कहा कि पीएम मोदी ने गाय को लेकर कहा था कि एक गाय का बछड़ा उसके आँखों के सामने मर गया. उस गाय ने चार साल में उसी दरवाजे पार तडफ तडफ कर जान देदी. और रोने लगे. कितनी चतुरता से इस तरह का माहौल बनाया.

अभिसार ने कहा कि लालकिले से कल क्या इस बोलेंगें ये जरुर सोचने वाला होगा. क्या यंहा भी रोना होगा. इतने बड़े हादसे के बाद देश के पीएम मोदी का चुप रहना क्या कहता है. उस पर यूपी सरकार के मुखिया का बयान दिल को झकझोर कर रख देता है.

अभिसार ने कहा कि 60 बच्चों की मौत के बाद सीएम योगी बोले साफ़ सफाई नहीं थी. योगी जी किसी का बच्चा मर जाय और उसे आपके स्वास्थ्य मंत्री जब यह कहें कि अगस्त में बच्चों की मौत होती रहती है.

सुने पूरा वीडियो


Next Story