Archived

मोदी आरक्षण व्यवस्था समाप्त करेंगे ?

महेश झालानी
6 April 2018 7:38 AM GMT
मोदी आरक्षण व्यवस्था समाप्त करेंगे ?
x

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोज यह राग अलापते है कि कांग्रेस ने कुछ नही किया। कांग्रेस ने दलितों को आरक्षण की व्यवस्था की थी। मैं प्रधानमंत्री से जानना चाहता हूँ कि कांग्रेस द्वारा की गई यह व्यवस्था उचित है या अनुचित ? अगर उचित है तो मोदी को कांग्रेस से माफी मांगते हुए उसका आभार व्यक्त करना चाहिए।


यदि आरक्षण की व्यवस्था अनुचित और अव्यवहारिक है तो मोदीजी को इस व्यवस्था के लिए काँग्रेस की कड़ी आलोचना करनी चाहिए। यह व्यवस्था समाज के लिए विघटनकारी है तो मोदी जी इस बेहूदा व्यवस्था को समाप्त करेंगे ? करेंगे तो कब ? भाजपा अपने घोषणा पत्र में आरक्षण व्यवस्था पर खुलकर क्यो नही बोलती ?



मोदी को इसका जवाब देश की जनता को देना ही होगा। क्योकि यह एक ज्वलन्त मुद्दा है। उनकी चुप्पी हजारो लोगो की जान ले सकती है । वे स्पस्ट करे कि आरक्षण उनके कार्यकाल तक रहेगा या नही। क्योकि आरएसएस कुलड़ी में गुड़ फोड़ रही है। इसलिए 8 नवम्बर की तरह कोई बड़ा विस्फोट हो सकता है।

Next Story