Archived

योगी सरकार के रामराज्य की दूसरी क़िस्त भी आज रिलीज हो गयी

योगी सरकार के रामराज्य की दूसरी क़िस्त भी आज रिलीज हो गयी
x
उन्नाव घटना के बाद योगी सरकार का एक और फरमान जारी
योगी सरकार ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री और मुमुक्षु आश्रम के प्रमुख स्‍वामी चिन्‍मयानंद पर दर्ज बलात्‍कार का मुकदमा वापस लेने का फैसला किया है। इस को लेकर अधिकारी कार्यवाही करने लगे है ताकि उनको इस केस में रिलीफ मिल सके।
जौनपुर से सांसद बनने के बाद स्वामी चिन्मयानंद वाजपेयी सरकार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री थे। इस दौरान उनके संपर्क में आईं बदायूं निवासी साध्वी चिदर्पिता नामक महिला ने 2011 में उन पर हरिद्वार के आश्रम में बंधक बनाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। चिदर्पिता के बयान पर स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ शाहजहांपुर कोतवाली में 30 नवंबर 2011 को दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया था।
जहाँ तक रामराज्य की पहली किस्त की बात है उसमें आज पता चला है कि रेप पीड़िता के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता के पिता के शरीर के 15 स्थानों पर गंभीर चोट पहुंची। पुलिस हिरासत में पिटाई से आंत भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। आंख से लेकर हाथ, पैर और पेट पर कई स्थानों पर गंभीर चोट आई थी थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसोकर्मियों को जहां निलंबित कर दिया गया, वहीं पिटाई के आरोपी विधायक के भाई अतुल सिंह सेंगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह योगी जी का रामराज्य है अभी ऐसी ओर खबरें आने की संभावना है।
लेखक गिरीश मालवीय के अपने विचार है
Next Story