छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावः भारी सुरक्षा के बीच पहले चरण का मतदान शुरू, 100 वर्ष की बुजुर्ग माँ ने डाला वोट

Special Coverage News
12 Nov 2018 2:49 AM GMT
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावः भारी सुरक्षा के बीच पहले चरण का मतदान शुरू, 100 वर्ष की बुजुर्ग माँ ने डाला वोट
x

छत्तीसगढ़ में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। सोमवार को नक्सल प्रभावित आठ जिलों के मतदाता मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत 190 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहले चरण में 18 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है। इस दौरान एक मतदान केंद्र पर १०० की बुजुर्ग महिला ने अपना मतदान किया।

10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे। वहीं, शेष आठ विधानसभा क्षेत्र जिसमें से राजनांदगांव जिले के पांच और बस्तर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोण्डागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोण्टा में सुबह सात से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। वहीं विधानसभा क्षेत्र खैरागढ, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह आठ बजे शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 4336 है। जहां 31,80,014 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 15,57,435 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 16,22,492 है। वहीं 87 मतदाता तृतीय लिंग के हैं।

Next Story