दिल्ली

मनोज तिवारी ने AAP पर 'शिक्षा घोटाले' में 2000 करोड़ रु. के घोटाले का लगाया आरोप, मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तार करने की दी चुनौती

Special Coverage News
1 July 2019 10:51 AM GMT
मनोज तिवारी ने AAP पर शिक्षा घोटाले में 2000 करोड़ रु. के घोटाले का लगाया आरोप,  मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तार करने की दी चुनौती
x
मनोज तिवारी ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पुराने स्कूलों में नए क्लासरूम बनाए, इसमें 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर शिक्षा घोटाले का आरोप लगाया है. घोटाले में भाजपा ने सीधे तौर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को हाथ बताया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पुराने स्कूलों में नए क्लासरूम बनाए, इसमें 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है. उन्होंने बताया, '300 स्क्वायर फीट के कमरे बनवाए गए हैं, जिन पर हमारे हिसाब से प्रति क्लास 3-5 लाख का खर्च आता है. लेकिन दिल्ली सरकार ने एक कमरा बनाने के लिए 25 लाख रुपये आवंटित किए.'

उन्होंने बताया कि आरटीआई से जानकारी मिली है, '77.54 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. 12,748 क्लासरूम बन रहे हैं. कुल लागत 2892 करोड़ रुपये आती है. जबकि हमारे मुताबिक 892 करोड़ में बन जाने चाहिए.' साथ ही तिवारी ने कहा कि अपने भाई, बंधु और रिश्तेदारों को ठेके दिए, इसका खुलासा बाद में करेंगे. इस खुलासे के बाद एक मिनट भी मंत्री बने रहने लायक नहीं हैं. स्कूलों में कमरों के निर्माण के ठेके 34 ठेकेदारों को दिए गए हैं, इनमें से कुछ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और रिश्तेदार हैं.

साथ ही तिवारी ने कहा, 'ये पूरी धरती का सबसे अनूठा भ्रष्टाचार है. फाइव स्टार होटल के कमरे की लागत भी 5000 रुपये स्क्वायर फीट से ज़्यादा नहीं आती, आपने तो 8800 रुपये स्क्वायर फीट की लागत से क्लासरूम बनवाया है. लोकपाल के पास इसकी शिकायत करेंगे, मनीष सिसोदिया तुरंत इस्तीफा दें. सिसोदिया बताएं क्या यही पैसे केजरीवाल, सत्येंद्र जैन को दिए गए?'

मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तार करने की दी चुनौती?

वहीं, दिल्ली उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है कि मैं मनोज तिवारी को चुनौती देता हूँ कि अगर मैंने कोई घोटाला किया है तो मुझे गिरफ़्तार करें...या तो मुझे आज शाम तक घोटाले के आरोप में गिरफ़्तार करें या फिर दिल्ली के लोगों से माफ़ी माँगे। दिल्ली के पेरेंट्स से, दिल्ली के बच्चों से माफ़ी माँगें जिनके लिए ये स्कूल बन रहे हैं.



केजरीवाल ने भी किये ये ट्वीट ?




Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story