दिल्ली

Bharat Bachao Rally Live Updates: 'भारत बचाओ' रैली में बोलीं प्रियंका गांधी- BJP है तो मुमकिन है

Special Coverage News
14 Dec 2019 7:11 AM GMT
Bharat Bachao Rally Live Updates: भारत बचाओ रैली में बोलीं प्रियंका गांधी- BJP है तो मुमकिन है
x
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस आज (शनिवार) दिल्ली के रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ' (Bharat Bachao Rally) रैली आयोजित करने जा रही है.

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस आज (शनिवार) दिल्ली के रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ' (Bharat Bachao Rally) रैली आयोजित करने जा रही है. इस रैली का उद्देश्य भाजपा सरकार की "विभाजनकारी" नीतियों को उजागर करना है. पार्टी के शीर्ष नेता रैली को संबोधित कर मोदी सरकार की विफलताओं और देश के नागरिकों को बांटने के कथित प्रयासों को उजागर करेंगे.

रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा सरकार की तानाशाही, I.C.U में पहुंचा दी गई अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध मे जनसभा को संबोधित करूंगा.' दूसरी तरफ अहमद पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, के सी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और अविनाश पांडे सहित कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने रामलीला मैदान का दौरा किया और शनिवार की ''भारत बचाओ'' रैली की तैयारियों की समीक्षा की.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा

'भारत बचाओ' रैली में प्रियंका गांधी ने मंच से कहा, 'इस सरकार में महंगाई-बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. बीजेपी है तो महंगाई भी मुमकिन है. आज प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं और ये सब इस सरकार की विफलता का सबूत है.'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा

'भारत बचाओ' रैली में प्रियंका गांधी ने मंच से कहा, 'नागरिकता संशोधन कानून विभाजन की वजह बनेगा. आवाज नहीं उठाई तो विभाजन होगा. देश प्यारा है तो आवाज उठाएं.'

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रैली में कहा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रियंका ने कहा, 'आज देश में बदहाली पसर चुकी है. अर्थव्यवस्था को इस सरकार ने नष्ट कर दिया है. बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही है. उद्योग खत्म हो रहे हैं. नोटबंदी ने जनता की कमर तोड़ दी. इस सरकार में अपराधियों का बोलबाला है. सरकार अपनी धुन में है.'

'भारत बचाओ' रैली में बोले पी. चिदंबरम

मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया- पी. चिदंबरम. पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने रैली में कहा, 'मोदी सरकार ने महज 6 महीने में अर्थव्यवस्था को तहस-नहस कर दिया. इस सरकार के मंत्रियों को कुछ पता नहीं है. कल वित्त मंत्री ने कहा कि सब कुछ ठीक है, हम दुनिया में सबसे ऊपर हैं. सिर्फ एक बात उन्होंने नहीं कही और वो ये है कि अच्छे दिन आने वाले हैं.'

रैली के लिए निकलने से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'आज दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित भाजपा सरकार की तानाशाही, I.C.U में पहुंचा दी गई अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र की हत्या के विरोध मे जनसभा को संबोधित करूंगा.'

जनता के प्रति जवाबदेही बिल्कुल नहीं'

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार जिस नीति के तहत काम कर रही है, उसमें जनता के प्रति जवाबदेही बिल्कुल भी नहीं है. देश की जनता चाहती है कि कांग्रेस पार्टी देश के चहुंमुखी विकास के लिए देश का नेतृत्व करे. उन्होंने कहा कि यह रैली देश को एक नई दिशा देगी.

'भारत बचाओ' रैली देश को नई दिशा देगी: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार जिस नीति के तहत काम कर रही है उसमें जनता के प्रति जवाबदेही बिल्कुल भी नहीं है. गहलोत शनिवार 14 दिसम्बर को नई दिल्ली में आयोजित 'भारत बचाओ' रैली की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार के मंत्रियों एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

बीजेपी पर बोलेंगे हल्ला

भारत बचाओ रैली का उद्देश्य भाजपा सरकार की "विभाजनकारी" नीतियों को उजागर करना है. पार्टी के शीर्ष नेता रैली को संबोधित कर मोदी सरकार की विफलताओं और देश के नागरिकों को बांटने के कथित प्रयासों को उजागर करेंगे.


Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story