दिल्ली

दिल्ली में कटा 5000 गाडियों का चालान, ये कागज जरुर लेकर निकले

Shiv Kumar Mishra
17 Jan 2021 1:13 PM GMT
दिल्ली में कटा 5000 गाडियों का चालान, ये कागज जरुर लेकर निकले
x

दिल्ली में अगर आप गाड़ी चलाते हैं तो आपके लिए ध्यान देने योग्य बातें हैं. दिल्ली में बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर कोड स्टीकर लगाए बिना गाड़ी चलाना जुर्माना भरा काम है.

परिवहन विभाग द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार अब तक 5000 से ज्यादा ऐसे लोगों के चालान काट दिए गए हैं और इतना ही नहीं केवल इस गुरुवार को 100 से ज्यादा वाहनों के चालान काटे गए हैं.

दिल्ली में अब इस बाबत चेकिंग के लिए स्पेशल अभियान शुरू कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार कुल 50 टीमें अलग-अलग जगह पर लोगों के चालान कर रहे हैं.

बचने का है यह एक रास्ता.

जिन लोगों ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के लिए आवेदन कर दिया है वह बुकिंग वाली पर्ची दिखा सकते हैं लेकिन वह पर्ची भी अपॉइंटमेंट तारीख के 15 दिन बाद तक ही मान्य रहेगी.

अभी आंकड़ों के अनुसार एक ग्यारह लाख से ज्यादा कमर्शियल और प्राइवेट गाड़ियों को कलर कोड स्टीकर लगवाने की जरूरत है.

अगर आपको इस संबंधित कोई जानकारी लेना चाहते हैं जैसे कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट और कलर कोड के आवेदन वगैरा के बारे में तो निम्नलिखित दिए गए संपर्क सूत्रों पर आप संपर्क भी कर सकते हैं.

ईमेल – online@bookmyhsrp.com

डीलर संबंधी शिकायत के लिए इस नंबर पर 8929722201

ईमेल- grievance@bookmyhsrp.com

होम डिलीवरी संबंधी शिकायत के लिए इस नंबर पर 8929722202

ईमेल- homegrievance@bookmyhsrp.com

Next Story