दिल्ली

कौन होगा BJP सीएम का चेहरा इस पर सीएम केजरीवाल ने किया बड़ा खुलासा

Sujeet Kumar Gupta
6 Feb 2020 11:21 AM GMT
कौन होगा BJP सीएम का चेहरा इस पर सीएम केजरीवाल ने किया बड़ा खुलासा
x
पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के सीएम फेस के साथ मैं बहस करने को तैयार हूं।

दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को कहा कि बीजेपी में कोई भी मुख्यमंत्री बनने के लायक नहीं है। केजरीवाल ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि लोग जानना चाहते हैं कि बीजेपी का मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा? उन्होंने पूछा कि क्या होगा अगर वो संबित पात्रा या अनुराग ठाकुर हुए?

केजरीवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव का ध्रुवीकरण करने की कोशिश की. लेकिन अब नतीजे बताएंगे कि वो इसमें सफल हुए या नहीं. केजरीवाल ने कहा, 'आप के मतदाता वो हैं जो अच्छी शिक्षा, चिकित्सीय सुविधा, आधुनिक सड़कें, 24 घंटे बिजली चाहते हैं.'

पिछले दिनों घोषणा पत्र जारी करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा 'लोकतंत्र में जरूरी है कि घोषणा पत्र पर बहस हो। हमने भी घोषणा पत्र जारी कर दिया और बीजेपी ने भी। अब जरूरत है कि इन वायदों पर बहस हो। उन्होंने कहा कि जनता ये जानना चाहती है कि बीजेपी सीएम फेस कौन है। अमित शाह जी कह रहे हैं कि आप हमें वोट दे दो सीएम मैं तय करूंगा। जनतंत्र में सीएम जनता तय करती है। अमित शाह कहते हैं कि दिल्ली की जनता ब्लैंक चेक दे दे, मैं उस पर सीएम का साइन करूंगा। दिल्ली की जनता ये जानना चाहती है कि बीजेपी को दिया वोट किसके पास जाएगा।'

अरविंद केजरीवाल ने चार फरवरी को बीजेपी को सीएम कैंडिडेट के ऐलान की चुनौती देते हुए कहा था कि कल अगर 1 बजे तक यानि 5 फरवरी को बीजेपी अपना सीएम फेस का ऐलान करती है तो हम बहस करेंगे। अगर बीजेपी ऐसा नहीं करती है तो हम कल यहीं मिलेंगे और सवाल भी यहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ मैं बहस करने को तैयार हूं, मगर पहले बीजेपी तय करे कि उसका सीएम कैंडिडेट कौन है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के सीएम फेस के साथ मैं बहस करने को तैयार हूं।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story