दिल्ली

जब देश से मुसलमानों को नहीं निकाला जाएगा तो कानून को बनाते वक्त कुछ मुसलमानों को क्यों छोड़ दिया- मीम अफजल

Shiv Kumar Mishra
25 Jan 2020 4:21 AM GMT
जब देश से मुसलमानों को नहीं निकाला जाएगा तो कानून को बनाते वक्त कुछ मुसलमानों को क्यों छोड़ दिया- मीम अफजल
x
कांग्रेस नेता मीम अफजल ने किया गृहमंत्री से सवाल, जब मुसलमानों को परेशान नहीं करना था तो कानून में शामिल क्यों नही किया.

दिल्ली : नागरिकता संसोधन कानून को लेकर कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा कि कल ही पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि धरना प्रदर्शन करना लोकतंत्र को मजबूत करता है. ऐसे में अमित शाह को इस तरह की धौंस नहीं देनी चाहिए न ही धमकाना चाहिए कि हमने (CAA) लागू कर दिया है और कर के दिखाएंगे.

मीम अफजल ने कहा कि ये एक गृह मंत्री को शोभा नहीं देता. जिस तरह लोकसभा और राज्यसभा में और आये दिन सरेआम मंच से ये सब धमकी भरे शब्द किस के लिए प्रयोग किये जाते है. आखिर आपके शब्दों में किसे ये धमकी दी जाती है.

कांग्रेस नेता मीम अफज़ल ने कहा कि जब सरकार कह रही है कि एक भी मुसलमान को नहीं निकाला जाएगा फिर उन्होंने इस कानून को बनाते वक्त कुछ मुसलमानों को क्यों छोड़ दिया. उसी वक्त से शक पैदा हो गया....मैं तो कहता हूं कि तीन मुल्क क्यों इसमें श्रीलंका, नेपाल और भूटान को भी शामिल किया जाए. इसके बाद इस कानून पर सवाल उठाना ही बंद हो जायेंगे.

Tags
Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story