दिल्ली

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डॉ. अनिल मीणा को दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस रिसर्च प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया

Special Coverage News
20 Sep 2019 1:02 PM GMT
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डॉ. अनिल मीणा को दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस रिसर्च प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया
x

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु एवं भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने राष्ट्रीय टीम की सहमति से डॉ.अनिल कुमार मीणा को दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस रिसर्च प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाया है l मीणा जी पर दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव की अनेक जिम्मेदारियां कंधों पर है जिनमें विधानसभा स्तर पर किन किन मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ना है की रिपोर्ट तैयार करेंगे l

प्रत्येक विधानसभा स्तर पर प्रतिद्वंद्वियों को टक्कर देने वाले विधायक प्रत्याशियों की रिपोर्ट तैयार करेंगे एवं जन-भावनाओं से जुड़े हुए समस्याओं को, सरकार की असफल रणनीतियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जमीनी धरातल पर लाने के लिए कंटेंट उपलब्ध करवाना एवं दिल्ली सरकार की जनविरोधी नीतियों पर सरकार को घेरने के लिए युवा कांग्रेस की टीम के लिए खाका तैयार करेंगेl कांग्रेस पार्टी फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर उन तमाम युवाओं पर दांव खेलना चाहती है जो जमीनी धरातल से छात्र राजनीति से निकले हुए हैं l अनिल मीणा भी कुछ इसी तरह के व्यक्तित्व के रहे हैं जिन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति की शुरुआत की थी और संगठन के विभिन्न पदों पर रहते हुए अनेक आंदोलनों का नेतृत्व किया है l

संगठन के प्रति ईमानदारी एवं समर्पण भाव को देखकर राहुल गांधी जी ने भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष पद के साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया था किन्ही कारणों की वजह से सफलता नहीं मिल पाई थी l दिल्ली प्रदेश में उनका मुकाबला आम आदमी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी से होगा l बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि हम इन दोनों पार्टियों को आसानी से चुनौती देने के लिए तैयार हैं l दोनों ही पार्टियों की बुनियाद झूठ पर टिकी हुई है l एक तरफ आम आदमी पार्टी है जो विकास को दिल्ली की सड़कों पर विज्ञापनों में दिखावा करता हैl दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट करके युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेल कर 370 के साथ छेड़छाड़ करके उसी को ही देश का विकास समझाने की कोशिश कर रही है l

डॉ. अनिल मीणा ने बताया है कि संगठन में ईमानदारी एवं समर्पण भाव से कार्य करने वाले युवा कार्यकर्ताओं के लिए काम करने के लिए दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे और उनको आगे बढ़ाने के लिए अनेक अवसर प्रदान किए जाएंगे l






Tags
Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story